मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा आयोजित विधापति परिसर गोलमुरी सभागार में रकतदान शिविर में गुजरात विधानसभा के सदस्य सह केन्द्रीय पर्यवेक्षक अनन्त कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला समाज के लोग देश भर में अपना नाम रौशन कर रहे हैं
मिथिला समाज के लोग समाजिक परिवेश में रहकर रकतदान शिविर का आयोजन किया है उससे बड़ा कोई काम नहीं है एक व्यक्ति के रकतदान करने से तीन लोगों को लाभ पहुंचता है यह अपने आप बड़ा पुण्य का काम है उन्होंने कहा कि रकतदान ही बड़ा दान है जिससे लोगों की जान बचाई जाती है

जमशेदपुर- मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा आयोजित विधापति परिसर गोलमुरी सभागार में रकतदान शिविर में अतिथि के रूप में गुजरात विधानसभा के सदस्य सह केन्द्रीय पर्यवेक्षक अनन्त कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला समाज के लोग देश भर में अपना नाम रौशन कर रहे हैं
यह अपने आप में गरिमा की बात है उस पर मिथिला समाज के लोग समाजिक परिवेश में रहकर रकतदान शिविर का आयोजन किया है उससे बड़ा कोई काम नहीं है एक व्यक्ति के रकतदान करने से तीन लोगों को लाभ पहुंचता है यह अपने आप बड़ा पुण्य का काम है उन्होंने कहा कि रकतदान ही बड़ा दान है जिससे लोगों की जान बचाई जाती है
अतिथि के रूप में डा ए एन झा ने अपने संबोधन में कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों का जान बचाया जा सकता है रकतदान अपने आप में महादान है श्री झा ने कहा कि रकतदान करने से कोई कमजोरी नहीं होता है खुन बनने में मात्र 1 से 20 दिन ही लगता है श्री झा ने कहा कि साल में दो बार रकतदान कर सकते हैं श्री झा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लड़के और लडकियां रकतदान कर सकती है
इस रकतदान शिविर में 152 लोगों ने रकतदान किया इस रकतदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया इस शिविर को सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां, सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे, झारखण्ड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, आईएमए सचिव डा सौरभ चौधरी, वीवीडीए संजय चौधरी ने संबोधित किया इस शिविर में सभी अतिथियों को पाग, बुके एवं चादर ओढाकर सम्मानित किया गया
इस शिविर में रकतदान शिविर के संयोजक पंडित विपिन झा, दिलीप झा, अखिलेश झा और अनिल झा को अतिथियों के द्वारा पाग, बुके और चादर
ओढाकर सम्मानित किया गया
संस्था की ओर से वीवीडीए के सभी अधिकारी टीम सहित,अरुण कुमार झा कलाकार, पंकज कुमार झा, प्रमोद मिश्रा, अशोक झा पंकज, अन्नपूर्णा झा सुरंजन राय, विपिन झा, रुपेश झा को बुके देकर सम्मानित किया गया
इस शिविर में अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया स्वास्ति वाचन पंडित विपिन झा ने किया भगवती वंदना शंकर नाथ झा ने किया स्वागत भाषण मिथिला सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने किया मंच संचालन आकाश चंद्र मिश्र ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिल झा ने किया इस शिविर को सफल बनाने में मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के सभी कार्यसमिति सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा