केरला पब्लिक स्कूल कदमा में शिक्षक दिवस पर शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोहा
शिक्षक दिवस पर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सफलता पूर्वक आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नंदिनी शुक्ला, प्रधानाध्यापिका के.एस.एम.एस. गोलमुरी, जमशेदपुर एवं विशिष्ठ अतिथि में भानुमति नीलकंठ, चेयरपर्सन डी बी एम एस कदमा मुख्य रूप से उपस्थित थीं

केरला पब्लिक स्कूल कदमा में शिक्षक दिवस पर शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोहा
जमशेदपुर – शिक्षक दिवस पर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सफलता पूर्वक आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नंदिनी शुक्ला, प्रधानाध्यापिका के.एस.एम.एस. गोलमुरी, जमशेदपुर एवं विशिष्ठ अतिथि में भानुमति नीलकंठ, चेयरपर्सन डी बी एम एस कदमा मुख्य रूप से उपस्थित थीं ।
इनके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शरत चंद्रन निदेशक केपीएस स्कूल्स , शांता वैद्यनाथन संस्थापक प्रधानाचार्या केपीएस कदमा , मनोरमा नायर अध्यक्ष केपीएस स्कूल्स , श्रीमती लक्ष्मी आर शैक्षणिक निदेशक केपीएस स्कूल्स , शर्मिला मुखर्जी प्रधानाध्यापिका केपीएस कदमा और अलामेलु रविशंकर हेडमिस्ट्रेस केपीएस कदमा मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे । स्कूल के निदेशक श्री चंद्रन ने कहा कि युवा मस्तिष्कों को आकार देने और भावी नेतृत्वकर्ताओं के पोषण में शिक्षकों की अमूल्य भूमिका के प्रति आदर और सामान प्रदर्शित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।
उन्होंने कहा कि केरला पब्लिक स्कूल कदमा ने हार्दिक प्रशंसा के शानदार प्रदर्शन के साथ एक शानदार शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया है । इस अवसर पर केपीएस कदमा, गम्हरिया, मानगो, इंकैब, गांधी मैदान, प्रोजेक्ट स्कूल कदमा और मानगो के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। केरला पब्लिक स्कूल कदमा ने शिक्षक दिवस के भव्य समारोह का आयोजन करके गौरवान्वित महसूस किया। यह एक ऐसा आयोजन था जो उन शिक्षकों के प्रति सम्मान और हार्दिक कृतज्ञता से भरा था समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
श्रद्धा से ओतप्रोत यह दीप्तिमान कार्यक्रम अज्ञानता के नाश और ज्ञान के प्रकाश तथा उस शाश्वत प्रकाश का सुंदर प्रतीक था जो ज्ञान को प्रज्वलित करता है और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता है।
सबसे पहले केपीएस स्कूल्स के निदेशक शरत चंद्रन ने अपने शब्दों द्वारा गर्मजोशी से और गरिमापूर्ण तरीक़े से सभी शिक्षकों का स्वागत किया। इसके बाद केपीएस कदमा की संस्थापक प्रधानाचार्या श्रीमती शांता वैद्यनाथन का भव्य स्वागत भाषण हुआ।
समारोह का मुख्य आकर्षण केपीएस स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रस्तुति थी जो इस आयोजन के सबसे यादगार क्षणों में से एक रही, जो संस्थान की एकता, सद्भावना और साझा भावना की प्रतीक थी। इसके बाद, केपीएस स्कूल्स की अकादमिक निदेशक श्रीमती लक्ष्मी आर. ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने आभार एवं प्रेरणा के शब्दों से समारोह को ख़ुशनुमा बना दिया। केपीएस कदमा ऑडिटोरियम यहाँ के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गीत “ज्ञान की रोशनी” से और भी समृद्ध हो गया। मुख्य अतिथि श्रीमती नंदिनी शुक्ला ने अपने भावपूर्ण संबोधन से इस अवसर के सार को अभिव्यक्त किया और राष्ट्र-निर्माता के रूप में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती भानुमति नीलकंठन के प्रेरक संबोधन एवं भावपूर्ण शब्दों में शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति झलक रही थी। उनके प्रेरक भाषण के बाद, मंच जीवंत हो उठा। गतिशील समूह नृत्यों की एक श्रृंखला जिसे केपीएस गम्हरिया, केपीएस इंकाब, केपीएस एमजीएम, केपीएस मानगो, केपीएस कदमा और प्रोजेक्ट स्कूल कदमा एवं मानगो के प्रतिभाशाली शिक्षकों ने उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया। इस समारोह का एक मुख्य आकर्षण प्रशंसा स्वरूप उपहारों का वितरण था। इस अवसर पर केपीएस स्कूलों के निदेशक शरत चंद्रन ने केपीएस के विशेष मित्रों और वरिष्ठ शिक्षको एवं शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किया। संस्थापक प्रधानाचार्या शांता वैद्यनाथन ने केपीएस की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों सहित केपीएस के वरिष्ठ विद्वजनों को कृतज्ञता स्वरूप उपहार प्रदान किया। संबंधित केपीएस स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने अपने सभी समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया। सहायक निदेशक महोदया ने कदमा और मानगो प्रोजेक्ट स्कूलों के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। केपीएस कदमा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला मुखर्जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उनके शब्दों ने, जो सच्ची प्रशंसा से ओतप्रोत थे, इस दिन के सार को अभिव्यक्त किया और शिक्षण की इस महान कला के शानदार उत्सव को एक यादगार समापन पर पहुँचाया।