केडिया–कांवटिया टीम को भारी मतों से विजयी बनायें
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल (भालोटिया) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में टीम ने अपने कार्यकाल के दौरान जो कार्य किए वे मील का पत्थर साबित हुए हैं. व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उद्यमियों के हितों की रक्षा हेतु मूनका–केडिया टीम पूरी निष्ठा और एकजुटता के साथ निरंतर सक्रिय रही है, जो किसी से छिपा नहीं है

केडिया–कांवटिया टीम को भारी मतों से विजयी बनायें
जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल (भालोटिया) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में टीम ने अपने कार्यकाल के दौरान जो कार्य किए वे मील का पत्थर साबित हुए हैं. व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उद्यमियों के हितों की रक्षा हेतु मूनका–केडिया टीम पूरी निष्ठा और एकजुटता के साथ निरंतर सक्रिय रही है, जो किसी से छिपा नहीं है
श्री भालोटिया ने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने ने भी कार्यसमिति सदस्य के रूप में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सक्रिय सहयोग के साथ अपनी भूमिका निभाई है. पिछले दो वर्षों में चैंबर की कार्यसमिति में रहते हुए सदैव टीम भावना को सर्वोपरि रखा गया
अजय भालोटिया ने पूरे विश्वास और जिम्मेदारी से दावा किया कि ठीक पिछली बार की तरह इस बार भी टीम “केडिया–कांवटिया” व्यापारियों और उद्यमियों के हितों की रक्षा एवं उन्नति के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है और सदस्यों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी. उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस बार भी अपना बहुमूल्य वोट देकर पूरी टीम को भारी मतों से विजयी बनाएं