कांड्रा पंचायत में अब तक जितने भी विकास के मद में आए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है
चाहे वह सोलर जल मीनार हो या सोलर लाइट या की नाली की साफ सफाई और निर्माण का मामला हो या आधा अधूरा घर घर नल जल योजना या की फेवर ब्लॉक ईट से निर्मित रोड का मामला हो या कि चापाकल रिपेयरिंग की बात हो सब में भारी घोटाला हुआ है,कोई भी काम अच्छी तरह से नहीं किया गया है,थूक पालिश काम किया गया है जो सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है
सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा पंचायत में अब तक जितने भी विकास के मद में आए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है चाहे वह सोलर जल मीनार हो या सोलर लाइट या की नाली की साफ सफाई और निर्माण का मामला हो या आधा अधूरा घर घर नल जल योजना या की फेवर ब्लॉक ईट से निर्मित रोड का मामला हो या कि चापाकल रिपेयरिंग की बात हो सब में भारी घोटाला हुआ है,कोई भी काम अच्छी तरह से नहीं किया गया है,थूक पालिश काम किया गया है जो सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है,कितने ही सोलर जल मीनार खराब हैं स्ट्रक्चर भी घटिया लोहे से बना है,इसकी मरम्मत क्यों नहीं किया गया है,या कि ये योजना अल्पकालीन थी ये जांच का विषय है, अब तक जितने भी मुखिया या जिला परिषद के निधि से रोड बना है या नाली का काम किया गया है वे स्टीमेट के अनुसार नहीं किया गया है जितने भी नाली और रोड का निर्माण कार्य हुआ है,इन सभी पर जांच की जानी चाहिए की काम सही तरीके से किया गया है?,आधा अधूरा घर घर नल जल योजना अब तक पूरा क्यों नहीं किया गया है, इस पर भी जांच की जानी चाहिए कि क्यों अब तक इस योजना को अधूरा रखा गया है, उपायुक्त के द्वारा जांच की जानी चाहिए ,ये भी बात का स्पष्टी करण किया जाना चाहिए कि अब तक इस काम को पूरा नहीं किया गया है,इसके लिए दोषी कौन है,जब की कई लोगों द्वारा नल कनेक्शन रसीद कटवाकर कर भी इस लाभ से वंचित है,इसके लिए दोषी कौन है, इस तरह का घटिया मानसिकता रखने वाले को पद से हटा देने चाहिए और कानूनी कारवाई भी करनी चाहिए,कांड्रा में पंचायत भवन का निर्माण कार्य जो किया गया है,तो पंचायत के पदाधिकारी उस पंचायत भवन में क्यों नहीं बैठते हैं,क्या वे जगह पंचायत प्रतिनिधियों के बैठने लायक जगह नहीं है?, तब इस जगह पर पंचायत भवन क्यों बनाया गया है ये भी मामला सरकारी राशि का दुरुपयोग का है,जल्द से जल्द उक्त पंचायत भवन को उपयोग में लाया जाए नहीं तो गलत जगह पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराने वालों पर जो उपयोग के लायक नहीं है राशि की छती पहुंचाई गई है,इस पर जांच किया जाना चाहिए और वैसे जगह पर पंचायत भवन बनाने की अनुशंसा किसने की है और इसे पास करने वाले पदाधिकारी और संबंधित जन प्रतिनिधि पर अबिलंब कानूनी कारवाई किया जाना चाहिए,ये पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा चुनाव से पूर्व जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया गया था,उस हिसाब से अब तक इन लोगों के पास कितना संपत्ति अर्जित किया गया है इसकी भी जांच बहुत जरूरी है,इन सभी योजना जैसे hcvm स्कूल के पास के सोलर जल मीनार,और आजाद बस्ती मैदान के पास सोलर जल मीनार को देखा जा सकता है,और भी कई सोलर जल मीनार की भी स्थिति का उपायुक्त स्वयं अपने स्तर से जांच करें और दोषी व्यक्ति पर कारवाई करें, काली पहाड़ी एस के जी कॉलोनी में और एन लाइन में दो चापाकल कल जो कई महीनों से खराब पड़ा है उसकी रिपेयरिंग क्यों नहीं की गई ये भी स्पष्टीकरण की जानी चाहिए,रपट जगन्नाथ मिश्रा