जूस्को एवं रेलवे अधिकारियों ने बर्मामाइंस रोड एवं टाटानगर रेलवे पुल के गढों को भरने का आश्वासन दिया
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साल शहादत को समर्पित 26 अगस्त को जमशेदपुर में पहुंचने वाली शहीदी नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जूस्को प्रबंधन एवं रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर बर्मामाइन्स गुरुद्वारा से लेकर टाटानगर रेलवे पुल तक की टूटी सड़क को मरम्मत करने का अनुरोध किया

जूस्को एवं रेलवे अधिकारियों ने बर्मामाइंस रोड एवं टाटानगर रेलवे पुल के गढों को भरने का आश्वासन दिया
जमशेदपुर – श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साल शहादत को समर्पित 26 अगस्त को जमशेदपुर में पहुंचने वाली शहीदी नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जूस्को प्रबंधन एवं रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर बर्मामाइन्स गुरुद्वारा से लेकर टाटानगर रेलवे पुल तक की टूटी सड़क को मरम्मत करने का अनुरोध किया जिसे जूस्को के अधिकारियों ने तत्काल इन गढों को आज रात को भरने का आश्वासन दिया साथ ही रेलवे अधिकारियों ने भी रेलवे क्षेत्र के गढों को भरने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया है ज्ञातव्य है कि यह शहीदी नगर कीर्तन 27 अगस्त को इसी सड़क से जाकर जुगसलाई कुंवर सिंह चौक स्टेशन रोड शहीद भगत सिंह चौक जुगसलाई रेलवे फाटक होते हुए बिष्टुपुर गुरुद्वारा सर्किट हाउस साई मंदिर के बगल से डोबो पुल होते हुए रांची की ओर रवाना हो जाएगा