जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया

जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि “अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि ओजस्वी वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेतृत्व के प्रतीक थे। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने और अपने कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना तथा दूरसंचार क्षेत्र में सुधार जैसे ऐतिहासिक कार्यों से देश को नई दिशा दी
उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में अटल जी ने सत्ता और विपक्ष—दोनों ही भूमिकाओं में आदर्श स्थापित किए। उनकी कविताएँ आज भी लोगों के हृदय में जोश और प्रेरणा जगाती हैं
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, भास्कर मुखी, राजेश प्रसाद, शंकर कर्मकार, विनोद राय, विजय राव, विजय सिंह, विनीत कुमार, विनय सिन्हा, सुजीत झा, अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय कालिंदी, आशीष कुमार, दयानंद जी, गणेश चंद्रा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शंकर कर्मकार ने किया।