जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एआईएमए बेस्ट एलएमए अवॉर्ड (कैटेगरी-III, 2024–25) जीता
जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) ने 2024–25 के लिए बेस्ट एलएमए अवार्ड – कैटेगरी III का खिताब जीत लिया है। यह उपलब्धि जेएमए की उत्कृष्टता की यात्रा का एक गौरवपूर्ण पड़ाव है। इससे पहले, जेएमए ने लगातार तीन वर्षों (वित्तीय वर्ष 2020, 2021 और 2022) तक कैटेगरी IV में बेस्ट एलएमए अवार्ड जीता था

जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एआईएमए बेस्ट एलएमए अवॉर्ड (कैटेगरी-III, 2024–25) जीता
जमशेदपुर- जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) ने 2024–25 के लिए बेस्ट एलएमए अवार्ड – कैटेगरी III का खिताब जीत लिया है।
यह उपलब्धि जेएमए की उत्कृष्टता की यात्रा का एक गौरवपूर्ण पड़ाव है। इससे पहले, जेएमए ने लगातार तीन वर्षों (वित्तीय वर्ष 2020, 2021 और 2022) तक कैटेगरी IV में बेस्ट एलएमए अवार्ड जीता था वर्ष 2023–24 में जेएमए कैटेगरी III में पहुँचा और उपविजेता बना। उसी उपलब्धि को आधार बनाते हुए, जेएमए अब 2024–25 में कैटेगरी III का विजेता बनकर उभरा है
अपनी उपलब्धियों में और इज़ाफ़ा करते हुए, जेएमए ने लगातार छठे कार्यकाल के लिए एआईएमए काउंसिल में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है
यह पुरस्कार एआईएमए के 52वें नेशनल मैनेजमेंट कन्वेंशन के दौरान 10 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में प्रदान किया गया। यह सम्मान चैतन्य भानु, माननीय अध्यक्ष जेएमए एवं वाइस प्रेसिडेंट – ऑपरेशंस, टाटा स्टील जमशेदपुर और अमिताभ भट्टाचार्जी, माननीय सचिव जेएमए एवं हेड सेल्स ईस्ट एवं एक्सपोर्ट, मेटालिक्स डिवीजन, टाटा स्टील ने ग्रहण किया
यह पुरस्कार हर्षवर्धन श्रृंगला, सांसद राज्यसभा एवं भारत के पूर्व विदेश सचिव द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे:
टी. वी. नरेंद्रन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एआईएमए एवं सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील लिमिटेड
विशाल कांपानी, उपाध्यक्ष एआईएमए एवं वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड सुनीता रेड्डी, अध्यक्ष एआईएमए एवं प्रबंध निदेशक, अपोलो हॉस्पिटल्स रेखा सेठी महानिदेशक एआईएमए
यह सम्मान जेएमए की उस प्रतिबद्धता को और मज़बूत करता है जिसके तहत वह प्रबंधकीय प्रतिभा को विकसित करने, थॉट लीडरशिप को प्रोत्साहित करने और एआईएमए के विज़न के अनुरूप भारत के प्रबंधन विकास अभियान में योगदान देने के लिए सतत प्रयासरत है।