जदयू का बयान सिर्फ अनुमंडल खोलने से अपराध नहीं रुकेगा चाहिए ठोस एक्शन प्लान
मानगो में पुलिस अनुमंडल केंद्र की स्थापना को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ अनुमंडल बन जाने से अपराध पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं है इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी

जदयू का बयान सिर्फ अनुमंडल खोलने से अपराध नहीं रुकेगा चाहिए ठोस एक्शन प्लान
जमशेदपुर- मानगो में पुलिस अनुमंडल केंद्र की स्थापना को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ अनुमंडल बन जाने से अपराध पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं है इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मानगो घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां अपराध रोकथाम के लिए प्रशासन को धरातलीय स्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि:
अपराधियों की पहचान कर विशेष अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई की जाए।
शहरभर में नियमित पेट्रोलिंग और नाका चेकिंग बढ़ाई जाए।
चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और खराब कैमरों की तुरंत मरम्मत हो।
अवैध कारोबार, मटका-जुआ और नशाखोरी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो।
संदिग्ध लोगों की पहचान कर पुलिस को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने शहर में घटित हाल की आपराधिक वारदातों का जिक्र किया
महज चार दिन पहले एक व्यापारी से 30 लाख रुपये की डकैती हुई, जिसमें अपराधियों ने मिर्च पाउडर छिड़ककर वारदात को अंजाम दिया, सोनारी में वर्धमान ज्वैलर्स पर हमला कर लुटेरों ने गहने लूटे और दुकानदार पर गोली चलाई,जुलाई में एक विधायक प्रतिनिधि पर फायरिंग हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई, लगातार चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं ने आम जनता और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जब जनता में चिंता बढ़ रही हो और शहर के व्यापारी और उद्यमी असुरक्षित महसूस कर रहे हो, वैसे समय में केवल नई प्रशासकीय इकाई खोल देना पर्याप्त नहीं है जरूरी है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ मजबूत रणनीति के तहत विशेष कार्ययोजना बनाएं तभी जमशेदपुर के लोग सुरक्षित महसूस करेंगे