जद (यू) उलीडीह थाना समिति के तत्वावधान में राम कृष्ण कॉलोनी में चलाया गया संपर्क समस्या समाधान अभियान
जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में रामकृष्ण कॉलोनी में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया. जद(यू) नेताओं ने इलाके में भ्रमण कर वहां के विभिन्न गली– मोहल्ले में व्याप्त जनसमस्याओं की जानकारी ली, वहां के स्थानीय निवासियों से संवाद किया तो लोगों ने बताया कि इलाके में पेयजल आपूर्ति की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है

जद (यू) उलीडीह थाना समिति के तत्वावधान में राम कृष्ण कॉलोनी में चलाया गया संपर्क समस्या समाधान अभियान
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में रामकृष्ण कॉलोनी में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया. जद(यू) नेताओं ने इलाके में भ्रमण कर वहां के विभिन्न गली– मोहल्ले में व्याप्त जनसमस्याओं की जानकारी ली, वहां के स्थानीय निवासियों से संवाद किया तो लोगों ने बताया कि इलाके में पेयजल आपूर्ति की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है दिन में महज एक बार विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति की जा रही है जिसमें भी बमुश्किल 10 से 15 मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा है. इसके अलावे कचड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई, नाला सफाई, खराब स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क सहित अन्य समस्याओं की भी शिकायत स्थानीय लोगों ने जद(यू) नेताओं से की
जदयू नेताओं ने राम कृष्ण कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता की जाएगी और सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निष्पादन के लिए में यथासंभव प्रयास किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से जद(यू) के जिला सचिव विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, थाना समिति के महामंत्री मनोज गुप्ता, अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, योगेंद्र साहू, नीरज सिंह, संजय सिंह, सागर दत्ता, विजय बर्मन, मनोज राय आदि उपस्थित थे.