हेमन्त सरकार के द्वारा कैबिनेट फैसले में भारत रत्न राजनीति के अजातशत्रु एवं झारखंड को बनवाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का अपमान किया है
मदर टेरेसा जो भारतीय नहीं थी वह एक विदेशी महिला थी जो केवल एक टास्क लेकर सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराना लक्ष्य था एक तरफ अटल जी जिन्होंने भारत को परमाणु परीक्षण राष्ट्र बनाकर विश्व के क्षितिज में अपने देश को शक्तिशाली बनाया हेमंत सोरेन को अगर मदर टेरेसा से इतना ही प्रेम था तो अपने घर का नाम मदर टेरेसा भवन रख देते

जमशेदपुर- हेमन्त सरकार के द्वारा कैबिनेट फैसले में भारत रत्न राजनीति के अजातशत्रु एवं झारखंड को बनवाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का अपमान किया है
अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा मोहल्ला क्लिनिक रखना यह जानबूझकर आपसी विद्वेष फैलाने का झारखंड में षड़यंत्र किया गया है
मदर टेरेसा जो भारतीय नहीं थी वह एक विदेशी महिला थी जो केवल एक टास्क लेकर सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराना लक्ष्य था एक तरफ अटल जी जिन्होंने भारत को परमाणु परीक्षण राष्ट्र बनाकर विश्व के क्षितिज में अपने देश को शक्तिशाली बनाया
हेमंत सोरेन को अगर मदर टेरेसा से इतना ही प्रेम था तो अपने घर का नाम मदर टेरेसा भवन रख देते
यह केवल वोट बैंक की राजनीति कर रहे है और सोरेन जी क्या पूरे झारखंड को बर्बाद करके ही मानेंगे
एक तरफ बंगलादेशी मामले में चुप्पी दूसरे तरफ फिर एक आग का गोला बनाकर झारखंड के गांव गांव में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं अपनी नाकामी को छुपाने का एक षडयंत्र है जो किसी भी कीमत पर छुपेगी नहीं हम सभी संकल्प लेते है ऐसे मदर टेरेसा मोहल्ला क्लिनिक का हर मोहल्ला में विरोध होगा
हेमंत सोरेन ने इसी बहाने एक समुदाय को धर्म परिवर्तन करने और कराने का एक मौका दिया है जिसका विरोध होगा