Uncategorized
गोलमुरी थाना अंतर्गत राम देव बागान का रहने वाला रोशन कुमार नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने रात लगभग 3:00 बजे लाठी डंडा और रड से मारकर घायल कर दिया
रोशन कुमार सुविगी में काम करता है और पार्सल लेकर जा रहा था तभी गोलमुरी थाना क्षेत्र में इस पर जानलेवा हमला हुआ

जमशेदपुर- जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत राम देव बागान का रहने वाला रोशन कुमार नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने रात लगभग 3:00 बजे लाठी डंडा और रड से मारकर घायल कर दिया है.
साथ ही मोबाइल और पैसा छीन ली बताया जा रहा है कि रोशन कुमार सुविगी में काम करता है और पार्सल लेकर जा रहा था तभी गोलमुरी थाना क्षेत्र में इस पर जानलेवा हमला हुआ.
वैसे अज्ञात के खिलाफ रोशन कुमार ने गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया है. वही अपराधियों के धर पकड़ और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज थाना के घेराव कर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और अविलंब न्याय दिलाने की मांग की है. वैसे घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया