Uncategorized
घाटशिला उपचुनाव की तैयारी में जुटा झामुमो साकची कार्यालय में सोमेश सोरेन का अभिनंदन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में साकची स्थित झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

घाटशिला उपचुनाव की तैयारी में जुटा झामुमो साकची कार्यालय में सोमेश सोरेन का अभिनंदन
कार्यालय पहुंचने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर झामुमो जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में पूर्व सांसद सुमन महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने अभिनंदन के दौरान सोमेश सोरेन ने कहा हमारे पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि घाटशिला उपचुनाव में वे एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे