एनआईटी जमशेदपुर ने NIRF रैंकिंग में हासिल की सफलता निदेशक ने साझा किया सुधार का रोडमैप
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने एक बार फिर अपनी अकादमिक और शोध उत्कृष्टता का परिचय देते हुए शिक्षा मंत्रालय की नवीनतम NIRF रैंकिंग में 82वां स्थान हासिल किया है। इंजीनियरिंग श्रेणी में भी संस्थान ने 31 में से 17वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – एनआईटी जमशेदपुर ने NIRF रैंकिंग में हासिल की सफलता निदेशक ने साझा किया सुधार का रोडमैप
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने एक बार फिर अपनी अकादमिक और शोध उत्कृष्टता का परिचय देते हुए शिक्षा मंत्रालय की नवीनतम NIRF रैंकिंग में 82वां स्थान हासिल किया है। इंजीनियरिंग श्रेणी में भी संस्थान ने 31 में से 17वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सुत्रधर ने आज बोर्ड रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से विस्तृत वार्ता की
संस्थान के निदेशक प्रो. सुत्रधर ने फैकल्टी शोधकर्ताओं, छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “यह मान्यता हमारी सामूहिक मेहनत का परिणाम है। हम अनुसंधान को मजबूती देने, उद्योग सहभागिता बढ़ाने और छात्र सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि आने वाले वर्षों में हमारी रैंकिंग और ऊँचाई छू सके।
वहीं NIRF नोडल ऑफिसर प्रो. सतीश कुमार ने बताया कि संस्थान के फैकल्टी उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशनों पर कार्यरत हैं । अंत: विषय परियोजनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं और उद्योग-अकादमी सहयोग को नए स्तर पर ले जा रहे हैं। रजिस्ट्रार कर्नल (डॉ.) निशिथ कुमार राय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को और सशक्त किया जाएगा
ताकि छात्रों और फैकल्टी के लिए नए अवसर पैदा हो सकें। एनआईटी जमशेदपुर की यह उपलब्धि केवल रैंकिंग में सुधार ही नहीं, बल्कि संस्थान की सतत प्रगति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-शोध की दिशा में उसके संकल्प को भी दर्शाती है। आने वाले वर्षों में संस्थान ने और ऊँचाई हासिल करने के लिए ठोस रणनीति तय कर ली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक प्रो. गौतम सुत्रधर, प्रो. सतीश कुमार, रजिस्ट्रार कर्नल (डॉ.) निशिथ कुमार राय और उप कुलसचिव सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत उपस्थित रहे।