एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित हुआ GATE–JAM 2026 आउटरीच कार्यक्रम
एनआईटी जमशेदपुर में GATE 2026 और JAM 2026 पर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज डीजेएलएचसी 212 सभागार में शाम 04:00 बजे से 05:00 बजे तक संपन्न हुआ। यह पहल आईआईटी खड़गपुर के GATE और JAM कार्यालय के ज़ोनल आउटरीच अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई

एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित हुआ GATE–JAM 2026 आउटरीच कार्यक्रम
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- एनआईटी जमशेदपुर में GATE 2026 और JAM 2026 पर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज डीजेएलएचसी 212 सभागार में शाम 04:00 बजे से 05:00 बजे तक संपन्न हुआ। यह पहल आईआईटी खड़गपुर के GATE और JAM कार्यालय के ज़ोनल आउटरीच अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रो. राजकुमार अनंतकृष्णन, चेयरपर्सन, GATE–JAM 2026, आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए GATE और JAM परीक्षाओं की संरचना, महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा के अवसर, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSUs) में भर्ती में GATE की भूमिका, तथा कैरियर योजना और शैक्षणिक प्रेरणा पर भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने परीक्षा की तैयारी, करियर संभावनाओं और अवसरों से जुड़े प्रश्न पूछे। बड़ी संख्या में अंतिम एवं पूर्व-अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, आसपास के संस्थानों के विद्यार्थियों की भी सहभागिता रही
इस अवसर पर प्रो. गौतम सूतारधर, निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के माध्यम से उच्च शैक्षणिक लक्ष्य तथा करियर अवसरों की ओर अग्रसर करने में अत्यंत सहायक होते हैं
यह कार्यक्रम एनआईटी जमशेदपुर द्वारा प्रो. प्रभा चंद, प्रोफेसर इंचार्ज (आउटरीच गतिविधियाँ) के समन्वय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का समापन छात्रों से इस आह्वान के साथ हुआ कि वे इन राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं को उच्च शिक्षा और पेशेवर विकास के मार्ग के रूप में अपनाएँ।