ईद-मिलाद-उन-नवी के मौके पर जुलूस ने कदमा सहित कई हिंदू बहुल क्षेत्रों मे जमकर मचाया उत्पात, एक हिंदू युवक की मौत – अरूण सिंह
विश्व हिन्दू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरूण सिंह ने कदमा मे हिंदू युवक की मौत पर आक्रोश जताते हुए बताया कि ईद मिलाद उन नवी के मौके पर निकले जुलूस ने शहर के उन क्षेत्रों मे जमकर उत्पात मचाया जहां सिर्फ हिंदू आबादी है, नारा ए तकबीर और अल्लाह ओ अकबर के भड़काऊ नारे कदमा के उन क्षेत्रों मे लगे जहां हिंदूओं के मंदिर और घनी हिंदू आबादी है, इससे हिंदूओं में काफी आक्रोश है

ईद-मिलाद-उन-नवी के मौके पर जुलूस ने कदमा सहित कई हिंदू बहुल क्षेत्रों मे जमकर मचाया उत्पात, एक हिंदू युवक की मौत – अरूण सिंह
जमशेदपुर- विश्व हिन्दू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरूण सिंह ने कदमा मे हिंदू युवक की मौत पर आक्रोश जताते हुए बताया कि ईद मिलाद उन नवी के मौके पर निकले जुलूस ने शहर के उन क्षेत्रों मे जमकर उत्पात मचाया जहां सिर्फ हिंदू आबादी है, नारा ए तकबीर और अल्लाह ओ अकबर के भड़काऊ नारे कदमा के उन क्षेत्रों मे लगे जहां हिंदूओं के मंदिर और घनी हिंदू आबादी है, इससे हिंदूओं में काफी आक्रोश है कि ऐसे क्षेत्र से ऐसी जुलूस कभी नही निकलती पर इस बार जिला प्रशासन की नाकामी के कारण इस तरह की घटना सामने आई है जो एक तरह का शक्ति प्रदर्शन है जहां गाडियों में भर भर कर जुलूस के नाम पर भड़काऊ नारे लगने के कारण टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी जिससे दंगे भडकने के आसार बन सकते थे कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में एक हिंदू युवक को जुलूस में आये बडे वाहन ने टक्कर मारी और 500 मीटर तक घसीटा जिससे हिंदू युवक की मौत की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मिल रही है ऐसे मौके पर पूर्व से जिला प्रशासन की तैनाती होनी चाहिए थी विहिप बजरंगदल जमशेदपुर ऐसे कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और विहिप जमशेदपुर जिला प्रशासन से मांग करती है कि आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज हो
झारखंड मे मौजूदा सरकार के द्वारा संप्रदाय विशेष को इतनी खुली छूट देना साफ साफ दर्शाता है कि इस समय सनातन विरोधी सत्ता का दुरुपयोग हिंदूओं के खिलाफ किया जा रहा है