बिष्टुपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, जदयू नेताओं ने जताया आक्रोश
शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। व्यापारी साकेत अग्रवाल बैंक में करीब 30 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे, तभी इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। अपराधियों ने व्यापारी पर मिर्च पाउडर फेंका, रुपयों से भरा बैग छीन लिया और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए

बिष्टुपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, जदयू नेताओं ने जताया आक्रोश
जमशेदपुर- शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। व्यापारी साकेत अग्रवाल बैंक में करीब 30 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे, तभी इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। अपराधियों ने व्यापारी पर मिर्च पाउडर फेंका, रुपयों से भरा बैग छीन लिया और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए
घटना की जानकारी मिलते ही जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जदयू प्रदेश महासचिव कौशल सिंह, जदयू महानगर अध्यक्ष अजय कुमार और जिला प्रवक्ता आकाश शाह मौके पर पहुंचे। नेताओं ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की और कहा कि पुलिस-प्रशासन की नाकामी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
जदयू नेताओं ने बताया कि बीते दो दिनों के भीतर शहर में दो बड़ी घटनाएँ घटी हैं—बुधवार को सोनारी स्थित वर्धमान ज्वैलर्स में लूट और गुरुवार को बिष्टुपुर में यह वारदात। इन घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है
जदयू नेताओं ने मांग की कि पुलिस तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के साथ जदयू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, विधायक सचिव ब्रजेश सिंह (मुन्ना ) कदमा थाना अध्यक्ष तारक मुखर्जी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित हुएभी