भक्तिनगर सामुदायिक भवन में जद (यू) द्वारा महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कैंप
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भक्तिनगर सामुदायिक भवन में एक विशेष बैठक एवं कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप मईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को जोड़ने तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया था

भक्तिनगर सामुदायिक भवन में जद (यू) द्वारा महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कैंप
जमशेदपुर बर्मामाइंस- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भक्तिनगर सामुदायिक भवन में एक विशेष बैठक एवं कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप मईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को जोड़ने तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुईं और अपनी समस्याओं को सामने रखा। कई महिलाओं ने बताया कि योजना की जानकारी के अभाव, तकनीकी त्रुटियों और प्रशासनिक लापरवाही के कारण वे आज भी लाभ से वंचित हैं। इस पर पार्टी पदाधिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों तक मामले पहुँचाने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर जदयू के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार, महामंत्री गंगाधर पांडे, राजेंद्र पात्रो, दीपू तिवारी, रसों बेहरा, शंभू कुमार झा, महालक्ष्मी देवी, अन्नू कुमारी, सुरजा देवी, योगिता तथा मीतू कुमारी समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं को योजनाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज़ उठाएँ, और पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
बैठक के अंत में महिलाओं को योजना से जुड़ने की प्रक्रिया, आवश्यक कागज़ात और आवेदन की जानकारी भी दी गई। साथ ही आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर लगाकर समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया गया