Uncategorized

भाजपा ने किया आक्रोश प्रदर्शन, हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी बताया जमकर की नारेबाजी

भाजपा झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार के इशारे पर आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर एवं नगड़ी में रिम्स टू के बहाने आदिवासी रैयती जमीन छीनने की साजिश और स्थानीय मुद्दों के विरोध में भाजपा द्वारा प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन रैली आयोजित किया

भाजपा ने किया आक्रोश प्रदर्शन, हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी बताया, जमकर की नारेबाजी

जमशेदपुर – भाजपा झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार के इशारे पर आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर एवं नगड़ी में रिम्स टू के बहाने आदिवासी रैयती जमीन छीनने की साजिश और स्थानीय मुद्दों के विरोध में भाजपा द्वारा प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन रैली आयोजित किया जमशेदपुर में भाजपा ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समीप बड़ा आक्रोश प्रदर्शन किया इस आक्रोश प्रदर्शन में भाजपा सांसद नवीन जायसवाल भी शामिल हुए

प्रदर्शन में भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें आदिवासी विरोधी बताया सांसद ने मांग की कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही रिम्स टू के लिए नगड़ी में भूमि अधिग्रहण का भी विरोध किया गया. कहा गया कि किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए. इन मांगों को लेकर डीसी ऑफिस में राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जमशेदपुर में सांसद नवीन जायसवाल ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस समय शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म चल रहा था उसी दौरान सूर्य हांसदा को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा धर्मांतरण, घुसपैठ और माफियाओं के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे लेकिन झामुमो और कांग्रेस उन्हें अपराधी बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा की दो मुख्य मांगें हैं. पहली सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराई जाए और रिम्स-2 के निर्माण के लिए आदिवासी भूमि का जबरन अधिग्रहण रोका जाए

घाटशिला में सांसद विद्युत वरण महतो और पोटका में मीरा मुंडा ने बोला हेमंत सरकार पर हमला

घाटशिला प्रखंड कार्यालय पर हुए धरने में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे, जिन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला. सांसद महतो ने अपने संबोधन में राज्य सरकार को बेशर्म और बेईमान बताते हुए उस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू, गिट्टी और कोयले की अवैध लूट चल रही है, लेकिन सरकार इसे रोकने के बजाय छोटे व्यापारियों को जेल में डाल रही है, जबकि बड़े व्यापारियों को खुली छूट दी गई है. वहीं पोटका में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व मीरा मुंडा कर रही थी. इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार को घेरा. कहा कि राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. सरकार के इशारे पर बच्चों को शिक्षा दे रहे सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया. कृषकों के विरोध के बावजूद नगड़ी में कृषि भूमि को जबरन कब्जा करने का प्रयास सरकार कर रही है. अंत में बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
मुसाबनी में मंडल भाजपा अध्यक्ष जयंत घोष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सूर्या हसदा हत्याकांड, भ्रष्टाचार आदि मामलों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं सहित पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक मेनका सरदार पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, अभय सिंह, रमेश हांसदा, दिनेश साव आदि शामिल हुए. धारना से पूर्व केला बागान से बैनर पोस्टर के साथ नगाड़ा बजाते हुए रैली निकाली गई, जिसमें जमकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!