बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान का नाम को लेकर भाजपा और झामुमो आमने सामने, अप्रिय घटना घटने की आशंका, मामला पहुंचा बागबेड़ा थाना
बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान का नाम कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा अटल पार्क उधान रखने पर झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बागबेड़ा थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है

बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान का नाम को लेकर भाजपा और झामुमो आमने सामने, अप्रिय घटना घटने की आशंका, मामला पहुंचा बागबेड़ा थाना
जमशेदपुर- बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान का नाम कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा अटल पार्क उधान रखने पर झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बागबेड़ा थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है
झामुमो द्वारा सौपे गए आवेदन में कहा गया है कि बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान रेलवे के जमीन पर रेलवे के द्वारा स्थापित किया गया है। मगर कुछ भाजपा नेताओं ने बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान का नाम जबरन, नियम के खिलाफ, मनमानी तरीके से अटल पार्क उधान लिख दिए है। इतना ही नहीं वॉयरलैस मैदान के चार दीवार के मुख्य गेट को भाजपा पार्टी का कलर कर दिया है। जो की बिल्कुल गलत है झामुमो नेता बहादुर किस्कू ने कहा कि भाजपा द्वारा इस तरीका का कार्य कर क्षेत्र को अशांत करके विधि व्यवस्था खराब करना चाह रहे हैं। वॉयरलैस मैदान को कुछ भाजपाई अपने निजी संपत्ति बनाकर व्यवसाय के रूप में स्थापित कर गलत तरीके से पैसा उगाही करने की योजना बना रहे हैं।
अगर अटल पार्क उद्यान का नाम, एवं मुख्य गेट पर किए गए भाजपा कलर को नहीं हटाया गया तो झामुमो सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगा। झामुमो वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग किया है।
इस दौरान झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष बहादुर किस्कू, उप मुखिया मैनुल खान, झामुमो इकाई अध्यक्ष संजय महतो, विष्णु लोहार, राजू ठाकुर, आकाश लाल उपस्थित थे।