बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य ठप्प पंचायत प्रतिनिधियों ने दी धरने की चेतावनी
बागबेड़ा कॉलोनी की जर्जर सड़कों पर जल्द ही लोगों का सब्र टूट सकता है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2 करोड़ 57 लाख की राशि से स्वीकृत रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक का निर्माण कार्य तीन महीने पूर्व शिलान्यास होने के बावजूद अब तक शुरू नहीं हुआ है। इससे स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य ठप्प पंचायत प्रतिनिधियों ने दी धरने की चेतावनी
जमशेदपुर- बागबेड़ा कॉलोनी की जर्जर सड़कों पर जल्द ही लोगों का सब्र टूट सकता है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2 करोड़ 57 लाख की राशि से स्वीकृत रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक का निर्माण कार्य तीन महीने पूर्व शिलान्यास होने के बावजूद अब तक शुरू नहीं हुआ है। इससे स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार मिश्रा से मुलाकात कर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान सड़क पर पानी का जमाव हो रहा है, जिससे आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालात ऐसे हैं कि इस सड़क पर आवागमन लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।
प्रतिनिधियों ने विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि पदाधिकारी “घोड़े बेचकर सोए हुए हैं जबकि स्थानीय जनता बदहाल सड़क पर परेशान है
कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार मिश्र ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तकनीकी खामियों को दूर कर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिए।
हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे खास महल स्थित ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल जमशेदपुर कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने को मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय पदाधिकारियों की होगी
इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, कुमुद रंजन सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पवन ओझा, गौरव सिंह, मनोज तिवारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे