Uncategorized

अलविदा रीतेश आप परमात्मा के पास चले गए.अपार शांति में होंगे

अपनी मेहनत और कर्मठता से ईटीवी परिवार के आप महत्वपूर्ण स्तंभ बन गए थे वह आपकी कर्मठता की मिसाल थी कि आप खबरों की लगातार भागदौड़ में जैसे सब कुछ भूल जाते थे न कभी किसी से डर न आशंका,बस रिपोर्टर का इशारा मिला और साथ चल दिए सिर्फ मशीन नहीं चलाते थे अपितु मिलनसार होने की वजह से कई खबरें भी निकाल लाते थे

जमशेदपुर- अलविदा रीतेश आप परमात्मा के पास चले गए.अपार शांति में होंगे जग के कोलाहाल से दूर,परमात्मा की गोद में चैन की सांस ले रहे होंगो.



ईश्वर आपके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.आपने पूरी निर्भीकता,सकारात्मकता और सहयोगात्मकता के साथ मेरे पत्रकारिता करियर में बतौर कैमरामैन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चेहरा बनी तो ज्यादातर कैमरा वर्क आपका ही रहा और सिर्फ कैमरावर्क नहीं रहा बल्कि जिस बहादुरी से सत्य के खुलासों की यात्रा में एक असली प्रोफेशनल और सहयोगी की भूमिका में रहे,वह आसान न था


अपनी मेहनत और कर्मठता से ईटीवी परिवार के आप महत्वपूर्ण स्तंभ बन गए थे वह आपकी कर्मठता की मिसाल थी कि आप खबरों की लगातार भागदौड़ में जैसे सब कुछ भूल जाते थे न कभी किसी से डर न आशंका,बस रिपोर्टर का इशारा मिला और साथ चल दिए सिर्फ मशीन नहीं चलाते थे अपितु मिलनसार होने की वजह से कई खबरें भी निकाल लाते थे.खबरों के अंदर भी खबर निकाल लेने में जो चौकन्नी नजर चाहिए होती है वह थी.


कैमरा चलाते समय एकदम बारीकी से चौतरफा नजर रखने की वजह से हमने मिलकर बेहतर कार्य किए.मुझे याद नहीं कि वे कभी भी डरें हों हमने काफी जोखिम लेकर क्राइम रिपोर्टिंग की जिसका कवरेज रीतेश के हौसले के बगैर नामुमकिन था

एक बार हमलोग कहीं घिर गए थे और रीतेश के कैमरे पर अटैक हुआ जिसे चालाकी से उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया और मैंने खबर वीडियो के साथ भेज दी.बस क्या था खबर चलने पर न सिर्फ संज्ञान लिया गया बल्कि जांच हुई बयान दर्ज हुए..ये जुझारूपन था..गिड़गिड़ाने की जगह रिपोर्टर के साथ मिलकर मुकाबला करना उनकी खासियत थी..रास्तों की समझ में उनका कोई सानी न था.कहां कैसे पहुंचना है,कौन सा रास्ता शाॅर्टकट होगा,कहां से चलना ठीक नहीं, ये सब तमाम जानकारियों से दुरुस्त रहते थे
बहुत सारी यादें हैं कई कहानियां हैं ईटीवी के पूर्व जमशेदपुर ब्यूरो हेड प्रदीप सिंह,रवि झा,सुजीत धीरज, महेश और अन्य सभी पूर्व सहकर्मियों और सभी पत्रकार साथियों की आंखें आज नम हैं.

पार्वती घाट पर शुक्रवार को रीतेश का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.बेटे रितिक राज ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी.पार्वती घाट पर बेटे को सांत्वना देने भाजपा प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता अमरप्रीत सिंह काले,वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, कुलविंदर,रितिक चौबे,ऋषि और अन्य लोग पहुंचे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!