अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पवन कुमार गोयनका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के भवन एवं 25 लाख रुपये दिलवाने का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपें 600 से ज्यादा नए सदस्यों का सदस्यता शुल्क झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को मिला सदस्यता विस्तार में प्रथम आने का राष्ट्रीय पुरस्कार

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पवन कुमार गोयनका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
wp-image-18201
प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के भवन एवं 25 लाख रुपये दिलवाने का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपें 600 से ज्यादा नए सदस्यों का सदस्यता शुल्क झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को मिला सदस्यता विस्तार में प्रथम आने का राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली- अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन को अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर, नई दिल्ली में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्र में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज ने सदैव सेवा, व्यापार और संस्कार की अद्वितीय परंपरा कायम रखी है। समाज ने जहां भी कदम रखा है, वहां विकास और प्रगति की नई मिसालें पेश की हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि यह अधिवेशन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की एकता और प्रगति का संकल्प है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन की पहुंच को पूरे भारतवर्ष में और विस्तार दिया जाएगा तथा नई शाखाओं की स्थापना के माध्यम से समाज सेवा और संस्कार को और गहराई तक पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कलकत्ता के केदारनाथ गुप्ता को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया
राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड से पच्चीस से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवेर्धन प्रसाद गारोडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, महामंत्री विनोद जैन, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री भोला नाथ चौधरी, जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, कमल नरेडी, राकेश हेलिवाल, राजेश अग्रवाल, जीवन वर्मा, प्रमोद बाजला, श्रवल बथवाल, अशोक सराफ, सुरेंद्र सिंघानिया, सचिन सुल्तानिया, जगमोहन टिबरेवाल, राजकुमार शर्मा एवं सुनील मोदी ने भाग लिया।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका को 600 से ज्यादा नए सदस्यों का सदस्यता शुल्क सौंपा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार के क्षेत्र में प्रथम आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के महासचिव एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को भवन एवं 25 लाख रुपये नहीं दिए जाने की बात जोरदार ढंग से उठाई। इस पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की बीच हुई चर्चा के बाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पक्षों को साथ बैठकर मामले को सलझाने की बात कही और कड़ी कार्यवाही करने का भी आश्वाशन दिया। इस अवसर पर मुकेश मित्तल ने सदस्यता शुल्क को सीधे राष्ट्रीय में जमा लेते हुए, राष्ट्र द्वारा प्रान्त, जिला एवं शाखा को उसका अंश भेजने का सुझाव दिया ताकि संस्था की मान मर्यादा बनी रहे।
अधिवेशन के दौरान न केवल समाज की पुरानी उपलब्धियों का स्मरण हुआ बल्कि आने वाले वर्षों की कार्ययोजनाओं पर भी स्पष्ट दिशा तय की गई। पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या ने पूरे वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया, वहीं सम्मान समारोह ने समाज के सेवा कार्यों की सार्थकता को और मजबूती दी। पूरे भारतवर्ष से आए समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति विशेष रही।