आईसीसी पर्यवेक्षक एवं मंत्री चाकुलिया, धालभूमगढ, घाटशिला पहुंचे

आईसीसी पर्यवेक्षक एवं मंत्री चाकुलिया, धालभूमगढ, घाटशिला पहुंचे
चाकूलिया – एआईसीसी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतू संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन चाकुलिया ,धालभूमगढ एवं घाटशिला प्रखंड अध्यक्षों के अध्यक्षता में आयोजित की गई संगठन सृजन बैठक में मुख्य अतिथि एआईसीसी पर्यवेक्षक अनंत कुमार पटेल (विधायक), पीसीसी पर्यवेक्षक मंत्री राधाकृष्णन किशोर, पीसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, पीसीसी पर्यवेक्षक सुंदरी तिर्की शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू भी शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने किया
पर्यवेक्षकों के द्वारा रायशुमारी में प्रखण्ड अध्यक्ष का. प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखण्ड क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया तथा जिलाध्यक्ष के नामों को सुझाया।
इस अवसर पर मुरारीलाल शर्मा, सतदल गिरी, सत्यजीत सीट, मानस दास, बुढान मुर्मू, नरेश महाकुड, समीर कुमार. दीना, अशोक मदीना, कन्हैयालाल, तपन दत्त, श्रीचरन सोरेन, अभिषेक मिश्र, प्रखण्ड पर्यवेक्षक में के. के. शुक्ल, कमलेश कुमार पाण्डेय, प्रिंस सिंह शामिल हुए।
सम्पूर्ण अभियान का प्रबंधन कार्य जिला कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, अमित श्रीवास्तव ने सम्पादित किया।
वरिष्ठ नेतागण में राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह प्रिंस सिंह, काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, डाॅ परितोष सिंह, मनोज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सोनकर नलिनी सिन्हा, फकीर चन्द्र अग्रवाल, भूतेश पंडित राजकिशोर प्रसाद, राजकिशोर सिंह, रविन्द्र नाथ मिश्र सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए।