आदर्श नगर में जद(यू) ने चलाया संपर्क–समस्या समाधान अभियान लोगों की समस्याएं सुनी समाधान का आश्वासन दिया
जनता दल (यूनाइटेड) उलिडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में थाना समिति के पदाधिकारी आदर्श नगर क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे। दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और सड़कों की बदहाल स्थिति से संबंधित समस्याएँ उनके समक्ष रखीं

आदर्श नगर में जद(यू) ने चलाया संपर्क–समस्या समाधान अभियान लोगों की समस्याएं सुनी समाधान का आश्वासन दिया
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) उलिडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में थाना समिति के पदाधिकारी आदर्श नगर क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे। दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और सड़कों की बदहाल स्थिति से संबंधित समस्याएँ उनके समक्ष रखीं
निवासियों ने बताया कि बड़े नाले की सफाई तो कभी-कभार हो जाती है लेकिन छोटे नालों और गली-मोहल्लों की सफाई नियमित रूप से नहीं होती इस कारण गंदगी फैलती है और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है
लोगों ने यह भी शिकायत की कि कई जगह सड़कें टूट चुकी हैं जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नालियों का निर्माण अधूरा पड़ा है। वहीं, बिजली के तार बहुत नीचे झुके हुए हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से विकास साहनी, मनोज गुप्ता संजय कुमार सिंह, मनोज ओझा, सागर दत्ता योगेन्द्र कुमार साहू और परमिन्द्र राम शामिल थे