Uncategorized

23 वीं सीनियर झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप मेन और विमेन 7 सितंबर 2025 को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में संपन्न हुआ

स्टेट चैंपियनशिप में कुल 6 जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मेन और विमेन दोनों ही टीम थी मैच लीग कम नॉक आउट में खेला गया , जिसमें पुरुष वर्ग में विनर पुर्वी सिंहभूम जिला रहा रनर अप पश्चिमी सिंहभूम , और तीसरे स्थान पर गिरिडीह बॉल बैडमिंटन जिला ने स्थान प्राप्त किया वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्वी सिंहभूम दूसरे स्थान पर पश्चिमी सिंहभूम, और तीसरे स्थान पर धनबाद बॉल बैडमिंटन की टीम रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

जमशेदपुर- 23 वीं सीनियर झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप मेन और विमेन 7 सितंबर 2025 को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद बारी मुर्मू , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह , ्प््प्प््प््प््प्प््प
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार , पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, टाटा स्टील यूनियन वर्क्स अध्यक्ष संजीव चौधरी ,सिदगोड़ा थाना प्रभारी,
नेशनल एथलीट एलाउंसर श्याम शर्मा और कई अतिथि गण मौजूद थे

साथ ही झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन के महासचिव मज्जी रवि कुमार और ऑर्गनाइजइंग सेक्रेटरी जी सन्यासी राव ,वाइस प्रेसिडेंट शंकर रेड्डी , ज्वाइंट सेक्रेटरी वी शिवा राव , शकुंतला कुमारी, कोषाध्यक्ष मनिंदर नाथ दास , अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बीरेंद्र कुमार मिश्रा, संदीप मैटी , उत्तम कुमार नाथ मनीष कुमार , के युवा कुमार , दिनेश कुमार ड्यूटीमय सिंह ,प्रिंस कुमार ठाकुर, दीपाली सिंह सरदार , अनीषा बिरुवा , लक्ष्मी मुर्मू , अंजली सरदार

इन सभी लोगों ने मिलकर 23 वी सीनियर झारखण्ड स्टेट बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप को सफल होने में सहयोग दिया ।
स्टेट चैंपियनशिप में कुल 6 जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मेन और विमेन दोनों ही टीम थी
मैच लीग कम नॉक आउट में खेला गया , जिसमें पुरुष वर्ग में विनर पुर्वी सिंहभूम जिला रहा रनर अप पश्चिमी सिंहभूम , और तीसरे स्थान पर गिरिडीह बॉल बैडमिंटन जिला ने स्थान प्राप्त किया
वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्वी सिंहभूम दूसरे स्थान पर पश्चिमी सिंहभूम, और तीसरे स्थान पर धनबाद बॉल बैडमिंटन की टीम रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
आगामी 25 से 28 सितंबर तमिलनाडु के डिंडीगुल जिला में होने वाले 71 वी सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप मेन और विमेन के लिए झारखंड टीम का चयन जल्द होगा
नेशनल जाने की चयन प्रक्रिया जो खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किए है उन खिलाड़ियों की नाम सूची जल्द घोषित किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!