Uncategorized

टाटा स्टील का बोनस समझौता कर्मचारियों के बीच बंटेगा 303.13 करोड़ रुपये बोनस

टाटा स्टील के कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की राशि समझौते के बाद बढ़ा दी गयी है. समझौते में तय हुआ कि कर्मचारियों के बीच 303.13 करोड़ रुपये बोनस बंटेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में 6 सितंबर को आ जायेगी

टाटा स्टील का बोनस समझौता कर्मचारियों के बीच बंटेगा 303.13 करोड़ रुपये बोनस


जमशेदपुर- टाटा स्टील के कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की राशि समझौते के बाद बढ़ा दी गयी है. समझौते में तय हुआ कि कर्मचारियों के बीच 303.13 करोड़ रुपये बोनस बंटेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में 6 सितंबर को आ जायेगी.


जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों का बोनस समझौता आज गुरुवार को हो गया. इसके तहत कर्मचारियों को 303.13 करोड़ बोनस के मद में मिलेगा. पिछले वर्ष भी 303.13 करोड़ रुपये बोनस के मद में दिया गया था. कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद बोनस की राशि को समान ही रखा गया है. 6 सितंबर को सभी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी.

30.30 करोड़ रुपये अधिक बोनस
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी और पूरी टीम के आग्रह पर बोनस समझौता की राशि को बढ़ाया गया. तय फार्मूला के तहत बोनस के मद में 272.83 करोड़ रुपये ही मिलना था. लेकिन आपसी सहयोग और यूनियन के आग्रह पर बोनस की राशि को पिछले साल की तरह का 303.13 करोड़ ही बोनस देने की घोषणा कर दी गयी. यूनियन के आग्रह पर 30.30 करोड़ रुपये अधिक बोनस दिया गया है

औसतन बोनस 1.33 लाख रुपये
टाटा स्टील के कुल 25907 कर्मचारियों (जमशेदपुर में 14461और ट्यूब में 11446 कर्मचारी) को बोनस की यह राशि दी जाएगी. इसके तहत जमशेदपुर में 153.44 करोड़ रुपये दिया जायेगा.औसतन बोनस प्रत्येक कर्मचारी को 1,33,178 रुपये दिया जायेगा. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 3,92,213 रुपये मिलेगा एनएस ग्रेड के लिए अधिकतम बोनस 1,10,547 रूपये और न्यूनतम 39,004 रुपये मिलेगा
कंपनी ने बोनस मद में 30.30 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये
बोनस मद में 272.83 करोड़ रुपये मिलने थे लेकिन टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के बीच बातचीत में तय किया गया कि कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए राशि बढ़ायी जाये. इसके बाद प्रबंधन ने बोनस मद में 30.30 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये. जिससे बोनस की राशि पिछले साल की तरह 303.13 करोड़ रुपये हो गयी. यह राशि बेसिक और डीए का 16.69 फीसदी है.

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
समझौते के तहत 303.13 करोड़ रुपये बोनस राशि में मेरामंडली और एनआइएनएल के कर्मचारियों को हिस्सा नहीं दिया जायेगा. टीएसटीएल या टीएसटीएस जैसी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों को भी इसमें से राशि नहीं दी जायेगी.

बोनस समझौता में ये रहे मौजूद
त्रिपक्षीय बोनस समझौता में सरकार की तरफ से उप श्रमायुक्त अरविंद कुमार मौजूद रहे. मैनेजमेंट की ओर से एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी सीएस डीबी सुंदर रामम, वीपी चैतन्य भानु, वीपी पीयूष गुप्ता, वीपी प्रोबाल घोष, वीपी अक्षय खुल्लर, वीपी फाइनांस संदीप भट्टाचार्य, सीएचआरओ जमशेदपुर जुबिन पालिया, सीएचआरओ राजेश चिंतक, चीफ ग्रुप आइआर राहुल दुबे, चीफ एचआरएम वर्क्स मुकेश अग्रवाल, पीइओ देबाशीष चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन की तरफ से अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, राजीव चौधरी, संजय सिंह, सहायक सचिव नितेश राज, अजय चौधरी, श्याम बाबू और कोषाध्यक्ष आमोद दुबे मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!