Uncategorized

सरयू राय ने विस में उठाया कदमा कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाईब्रेरी का मामला सरकार का जवाब कदमा कंवेंशन सेंटर में कई त्रुटियां, इसलिए जेएनएसी ने भवन हस्तांतरित नहीं किया

डी.एम. लाईब्रेरी के प्रथम एवं द्वितीय तल्ले में निर्माण हेतु प्राक्कलन एवं कार्य योजना बनाई जा रही है बालीगुमा में जलमीनार निर्माण कार्य पूर्ण एनएचएआई से एनओसी लेने में विलंब

सरयू राय ने विस में उठाया कदमा कन्वेंशन
सेंटर और डीएम लाईब्रेरी का मामला सरकार का जवाब कदमा कंवेंशन सेंटर में कई त्रुटियां, इसलिए जेएनएसी ने भवन हस्तांतरित नहीं किया

डी.एम. लाईब्रेरी के प्रथम एवं द्वितीय तल्ले में निर्माण हेतु प्राक्कलन एवं कार्य योजना बनाई जा रही है बालीगुमा में जलमीनार निर्माण कार्य पूर्ण एनएचएआई से एनओसी लेने में विलंब

रांची/जमशेदपुर- झारखण्ड विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जमशदेपुर के कदमा में कंवेंशन सेंटर सोनारी दोमुहानी के पास पार्क और साकची डी.एम. लाईब्रेरी का विषय उठाया था जिसका लिखित उत्तर नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिया। हो-हल्ला-हंगामा के कारण सदन स्थगित हो जाने से इस पर वाद-विवाद नहीं हो सका
सरकार ने बताया कि कदमा कंवेंशन सेंटर में कई त्रुटियां होने के कारण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने भवन का हस्तांतरण नहीं किया। इस भवन को काम लायक बनाने के लिए जुडको द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। साकची डी.एम. लाईब्रेरी का लाईब्रेरी भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल में निर्माण कराने के लिए प्राक्कलन एवं कार्य योजना बनाई जा रही है। सक्षम प्राधिकार से तकनीकी स्वीकृति के उपरांत निविदा के माध्यम से बन्दोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सरकार की तरफ से बताया गया कि साकची दोमुहानी पार्क में आवश्यक संयंत्रों एवं उपकरणों की उपलब्धता नहीं होने के कारण इसे संचालित नहीं किया जा सका है। एक माह के भीतर इन कमियों को दूर करके पार्क को जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। प्रश्न की कंडिका-2 के उत्तर में भी सरकार ने इसी बात को दोहराया है

आज ही एक अन्य अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से श्री राय ने मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना को सुदृढ़ एवं विस्तारित करने का मामला उठाया। इसके उत्तर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि मानगो शहरी जलापूर्ति योजना नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सम्पोषित एवं स्वीकृत है। विभाग द्वारा मात्र उक्त योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बालीगुमा में जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है परन्तु एनएचएआई से सीडब्ल्यूआरएम पाईप लाईन बिछाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विलम्ब से प्राप्त होने (पत्रांक 572, दिनांक 24.06.2025) के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। योजना का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।

यह भी बताया गया कि विभाग द्वारा इन्टकवेल में 375 एचपी क्षमता का 01 अदद तथा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 150 एचपी क्षमता का दो अदद कुल 03 अदद पुराने जर्जर मोटर पम्प के स्थान पर नये मोटर पम्प लगाने की स्वीकृति दी जा चुकी है (स्वीकृत्यादेश सं.- 36(स्वी.), दिनांक 03.03.2025), जिसका कार्य सितम्बर, 2025 तक पूर्ण किया जा सकेगा। शेष जोन- 1, जोन-2, जोन-3 एवं जोन-5 में पुराने जर्जर सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों को बदलने तथा आरसीसी पम्प हाउस का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु विचाराधीन है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!