सादगी से मनाई गई कोल्हान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस
कोल्हान विश्वविद्यालय के स्थापना को 16 वर्ष पूर्ण हो गए हैं । अब 17 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। प्रत्येक वर्ष इस विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 13 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाती रही है। इस वर्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण उनके सम्मान में सादगी से विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस आयोजित की गई

सादगी से मनाई गई कोल्हान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस
सिंहभूम चाईबासा- कोल्हान विश्वविद्यालय के स्थापना को 16 वर्ष पूर्ण हो गए हैं । अब 17 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। प्रत्येक वर्ष इस विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 13 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाती रही है। इस वर्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण उनके सम्मान में सादगी से विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस आयोजित की गई
विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी के के मिश्रा, सीसीडीसी डॉ आर के चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो रिंकी दुरई, खेल पदाधिकारी डॉ एम एन सिंह, पूर्व प्रोक्टर डॉ एम ए खान, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ तपन खंडरा, सिंडिकेट सदस्य डॉ संजय कुमार, सीनेट सदस्य प्रत्यूष कुमार पाणी, डिप्टी रजिस्ट्रार एमके मिश्रा, टीआरएस विभाग के प्रो सुभाष चन्द्र महतो आदि ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के आरंभिक काल से अब तक के प्रगति का उल्लेख करते हुए इसे देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में कैसे लाया जाए उस पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संयोजन सीसीडीसी डा आर के चौधरी ने किया। संचालन एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डा दारा सिंह गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के डायरेक्टर डा आर के कर्ण ने किया। इस मौके पर सबों ने अपने विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर अशोक कुमार झा ने दी है