Uncategorized

मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने की मांग झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने सरयू राय से मुलाकात की

झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाइओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग की है। समिति ने मांग की है कि शहीद खुदीराम बोस की एक प्रतिमा भी लगाई जाए। इस सिलसिले में समिति का एक शिष्टमंडल जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मिला

मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने की मांग झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने सरयू राय से मुलाकात की

जमशेदपुर- झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाइओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग की है। समिति ने मांग की है कि शहीद खुदीराम बोस की एक प्रतिमा भी लगाई जाए। इस सिलसिले में समिति का एक शिष्टमंडल जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मिला और अपनी बातें विस्तार से रखीं।
समिति ने सरयू राय से कहा कि मानगो चौक पर स्थित शहीद स्मारक और शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा, जिसका छत्र एवं सौंदर्यीकरण पूर्व में आपने कराया था, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर लिया गया था। अब फ्लाइओवर का कार्य जब जोर-शोर से चल रहा है तो हमारी इच्छा है कि कार्य संपन्न होने के बाद उसे पूर्व स्थान पर अगर स्थापित नहीं किया जाता तो नई पीढ़ी को शहीद के बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी। फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने के संबंध में विगत 11 अगस्त को एक पत्र भेजा जा चुका है। आपसे आग्रह है कि इसमें समिति का सहयोग कर कृतार्थ करें। इस पर श्री राय ने उनसे कहा कि आपका यह मांग पत्र विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वह देंगे और आग्रह करेंगे कि आपकी मांग पर वह सहानुभूतिपूर्वक विचार करें।
शिष्टमंडल में राजेश राय, अंशु मुखर्जी, असीत चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, संजीव आचार्या, तारक मुखर्जी, रंजीत आइच, विश्वजीत चक्रवर्ती, प्रेम रंजन घोष, प्रणब विकास धर, पुलक सरकार, प्रणब कुमार दास, चंदन मित्रा, जौहर रक्षित, अनंत कुंडू, कमल चक्रवर्ती, अभिषेक डे और पीयूष पॉल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!