Uncategorized

एनसीपी युवा मोर्चा द्वारा साकची गोलचक्कर पर एससी ओबीसी वर्ग को जाती प्रमाण-पत्र निर्गत करवाने कि मांग को लेकर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था

डॉ पवन पांडेय ने कहा कि झारखंड में विभिन्न जिलों में तीन चार पीढ़ी से बसे हुए लोगों का जो एससी और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनका जाती प्रमाण-पत्र विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है। इस वर्ग में हिन्दू मुसलमान सिख इसाई सभी समूदाय के लोगों को जो एससी और ओबीसी में आते हैं। उनका जाती प्रमाण-पत्र निर्गत यह कहकर नहीं बनाया जा रहा है कि वे सभी दूसरे राज्यों से आए हुए लोग हैं

जमशेदपुर- आज एनसीपी युवा मोर्चा द्वारा साकची गोलचक्कर पर एससी ओबीसी वर्ग को जाती प्रमाण-पत्र निर्गत करवाने कि मांग को लेकर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम कि शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि झारखंड में विभिन्न जिलों में तीन चार पीढ़ी से बसे हुए लोगों का जो एससी और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनका जाती प्रमाण-पत्र विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है। इस वर्ग में हिन्दू मुसलमान सिख इसाई सभी समूदाय के लोगों को जो एससी और ओबीसी में आते हैं। उनका जाती प्रमाण-पत्र निर्गत यह कहकर नहीं बनाया जा रहा है कि वे सभी दूसरे राज्यों से आए हुए लोग हैं। लेकिन सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका अस्तित्व तीन पीढ़ियों से झारखंड में रह रही है और उनके राज्य से उनका नाता बिल्कुल समाप्त हो गया है। फिर यदि झारखंड में उनके जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनता है तो उनको अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो जाना पड़ेगा। फिर संविधान में वर्णित आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा तो आरक्षण सीमा बढ़ाने से भी उससे संबंधित जाति को उसका हक नहीं मिलेगा तो आरक्षण कि व्यवस्था बेमानी साबित हो जायेगी आने वाले दिनों में सरकार जातीगत जनगणना कराकर कर एससी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण सीमा को बढ़ाकर इससे संबंधित जाति को उसका लाभ पहुंचाने का काम करना चाहती है। लेकिन इसका उद्देश्य बिल्कुल विफल साबित हो सकता है। इसलिए सरकार को सबसे पहले एससी और ओबीसी वर्ग को जाती प्रमाण-पत्र जारी करवाने के लिए तत्काल प्रभाव से पहल करनी चाहिए। इस प्रकार का नुक्कड़ सभा हमलोग पूरे झारखंड में करके लोगों को जागरूक करेंगे और लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे और उनका संवैधानिक अधिकार उनको दिलवाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में अनवर हुसैन सौरभ ओझा मोहम्मद रिजवान जितेन्द्र मिश्रा इंद्रजीत सिंह लखविंदर सिंह सतनाम सिंह ललित ढिंगरा नागा यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ पवन पांडेय राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एनसीपी युवा मोर्चा ने दी है
्ए्न्ए््ए्न्ए्ए्न्ए््ए्न््ए्न्ए््ए्न्ए्ए्न्ए््ए्न््ए्न्ए््ए्न्ए्ए्न्ए््ए्न््ए्न्ए््ए्न्ए्ए्न्ए््ए्न््ए्न््ए्न्ए््ए्न्ए्ए्न्ए््ए्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!