वरिष्ठ समाजसेवी और झारखंड आंदोलनकारी नेता आस्तिक महतो ने अपने 63वें जन्मदिन पर योग अपनाने और युवाओं को नशा से दूर रहने की सलाह दी
सोनारी कागलनगर स्थित निर्मल भवन में जमशेदपुर के प्रमुख समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी नेता आस्तिक महतो का 63 वें जन्म उत्सव एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया उपस्थित शुभचिंतकों और पूर्व सांसद सुमन महतो सहित कई गणमान्य महानुभावों की मौजूदगी में आस्तिक महतो (बाबू भाई) ने केक काटा

वरिष्ठ समाजसेवी और झारखंड आंदोलनकारी नेता आस्तिक महतो ने अपने 63वें जन्मदिन पर योग अपनाने और युवाओं को नशा से दूर रहने की सलाह दी
जमशेदपुर- सोनारी कागलनगर स्थित निर्मल भवन में जमशेदपुर के प्रमुख समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी नेता आस्तिक महतो का 63 वें जन्म उत्सव एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया
उपस्थित शुभचिंतकों और पूर्व सांसद सुमन महतो सहित कई गणमान्य महानुभावों की मौजूदगी में आस्तिक महतो (बाबू भाई) ने केक काटा. वहीं दूसरी ओर शुभचिंतकों ने पुष्प-गुलदस्ता के साथ-साथ अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दी एवं उनके लंबी उम्र की मंगलकामना भी की. कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बाबू भाई का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
इस मौके पर आस्तिक महतो ने संदेश के रुप में कहा की मानव को स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में व्यायाम योगासन को जीवन में उतारना चाहिए ताकि निरोग रह सके उन्होंने युवा वर्ग को भी मद्य मदिरा के नशा से दूर रहने की सलाह दी ताकि स्वस्थ रहकर परिवार को संभाल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में जोगेंद्र सिंह, अजय रजक, श्रीकांत देव अनीश सबलोक, सुनील चौधरी, कमल महतो, रंजीत चटर्जी, राकेश रंजन, डॉ मदन कुशवाहा, विजय कुमार, गौरी शंकर आदि शामिल रहे।