विशेष अभियान की सफलता डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेष अभियान में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है
पिछले वर्ष इस अभियान में 74 लाख की प्रीमियम संकलन किया गया था जबकि इस बार संध्या 5 बजे तक डाक जीवन बीमा में 1,18,11,023 और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 1,26,55,905 की राशि डाक विभाग में जमा कराई गई है, जो कुल 2,44,66,928 है

जमशेदपुर- विशेष अभियान की सफलता डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेष अभियान में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले वर्ष इस अभियान में 74 लाख की प्रीमियम संकलन किया गया था जबकि इस बार संध्या 5 बजे तक डाक जीवन बीमा में 1,18,11,023 और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 1,26,55,905 की राशि डाक विभाग में जमा कराई गई है, जो कुल 2,44,66,928 है।
इस सफलता का सारा श्रेय वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह की टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को जाता है, जिन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाया है कर्मचारियों ने उनके भरोसे को प्रदर्शित किया और पिछले वर्ष से तीन गुणा प्रदर्शन किया है
पूरे भारत वर्ष में झारखंड परिमंडल सबसे अव्वल रहा है, और पूरे भारत वर्ष में मंडल में शीर्ष में 1 से 4 तक झारखंड परिमंडल के मंडल का कब्जा रहा है। संध्या 5 बजे तक उपरोक्त 4 मंडलों ने 10 करोड़ का प्रीमियम कलेक्शन किया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है
इस सफलता के लिए आर वी चौधरी निदेशक डाक सेवाएं और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं यह उपलब्धि डाक विभाग के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, और हमें आगे भी इसी तरह की सफलता की उम्मीद है