विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर जुस्को द्वारा बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती में मुख्य सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल ( जुस्को) द्वारा बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती अटल सामुदायिक भवन से लेकर संदीप मिश्रा के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव एवं बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा की ईस्टप्लांट बस्ती मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी जिसे देखते हुए बस्तीवासियों के आग्रह पर इस समस्या के समाधान के लिए विधायक सरयू राय को अवगत कराया गया था

विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर जुस्को द्वारा बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती में मुख्य सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया
जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल ( जुस्को) द्वारा बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती अटल सामुदायिक भवन से लेकर संदीप मिश्रा के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव एवं बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा की ईस्टप्लांट बस्ती मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी जिसे देखते हुए बस्तीवासियों के आग्रह पर इस समस्या के समाधान के लिए विधायक सरयू राय को अवगत कराया गया था
सरयू राय ने (जुस्को) प्रबंधन को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की अनुशंसा की थी तत्पश्चात टीएसयूआईएसएल ( जुस्को)द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जद (यू) नेताओं ने कहा की सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से बस्तीवासियों में हर्ष का माहौल है. स्थानीय निवासियों ने विधायक सरयू राय का आभार प्रकट किया है.