विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव अपनी टीम के साथ आए और भंडारा घर का काम जल्दी से जल्दी शुरू होने का आश्वासन दिया
मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता ने कहा कि यह भंडारा घर बनने के बाद प्रतिदिन भंडारा होगा जहां पर ऐसे गरीब लोग हैं जिनको भोजन नहीं मिल पाता है उन लोगों को रोजाना इस प्रसाद स्वरूप पेट भर खिलाया जायगा इसके लिए विनोद गुप्ता ने वर्तमान विधायक और विधायक प्रतिनिधि दोनों को दिल से धन्यवाद दिया

जमशेदपुर- वर्तमान विधायक पूर्णिमा साहू के द्वारा कुम्हार पाडा शनिधाम में जहां पर 2015 से सभी शनिवार को भंडारा होता आया है लेकिन शनि धाम में कोई भी भंडारा घर नहीं था जिसके करण भोग बनाने में बहुत समस्या होती थी समस्या को ध्यान में रखते हुए कल विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव अपनी टीम के साथ आए और भंडारा घर का काम जल्दी से जल्दी शुरू होने का आश्वासन दिया
और अपने इंजीनियर के साथ नापी वगैरह करके गए मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता ने कहा कि यह भंडारा घर बनने के बाद प्रतिदिन भंडारा होगा जहां पर ऐसे गरीब लोग हैं जिनको भोजन नहीं मिल पाता है उन लोगों को रोजाना इस प्रसाद स्वरूप पेट भर खिलाया जायगा इसके लिए विनोद गुप्ता ने वर्तमान विधायक और विधायक प्रतिनिधि दोनों को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंड में कितना बड़ा काम होने जा रहा है जो प्रतिदिन भंडारा होगा यह वर्तमान विधायक और विधायक प्रतिनिधि के द्वार हो रहा है यह मंदिर इतना जागृत है कि चुनाव से पहले आप फेसबुक पर जाकर देख सकते हैं जो मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता हैं वह डाल चुके थे कि शत प्रतिशत पूर्णिमा साहू जीत रही हैं शनी बाबा उनको संकेत दे दिए थे कि पूर्णिमा साहू ही इस बार पूर्वी विधानसभा से जीतेगी और शनी बाबा के सेवा में विधायक और उनके विधायक प्रतिनिधि अपना योगदान तन मन धन से दे रहे हैं