विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित लुआबासा सड़क की अड़चने जल्द होगी दूर
गोविंदपुर से चाँदनी चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा बन रहे सड़क में लुआबसा में रैयतदारों द्वारा मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित करने के कारण विधायक मंगल कालिंदी के पहल पर उपायुक्त, रैयतदारों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें अपर उपायुक्त भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह उपस्थित थे

विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित लुआबासा सड़क की अड़चने जल्द होगी दूर
जमशेदपुर- गोविंदपुर से चाँदनी चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा बन रहे सड़क में लुआबसा में रैयतदारों द्वारा मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित करने के कारण विधायक मंगल कालिंदी के पहल पर उपायुक्त, रैयतदारों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें अपर उपायुक्त भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह उपस्थित थे
विधायक ने जल्द रैयतदारों के विवाद को दूर कर मुआवजा देने का निर्देश दिया जिससे सड़क निर्माण जल्द से जल्द हो सके उपायुक्त ने भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द गाँव में कैम्प लगा कर सारी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया
इस अवसर पर मदन गोराई,राजू राणा,जयराम महतो,विद्यापति महतो,सुनील गोराई,एस एस राणा,चीकू गोराई ,ग्राम प्रधान मजेंन महतो सहित सभी रैयतदार उपस्थित थे