उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा, खरसावां का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा का वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति मध्याह्न भोजन एवं स्वच्छता की समग्र समीक्षा, सुधारात्मक दिशा-निर्देश जारी

सरायकेला खरसावां- उपायुक्त सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला सौरभ तिवारी के प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आदित्यपुर थानांतर्गत नीमीयापाडा में छापामारी की गई छापामारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब विस्की 375 मिली लीटर का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लीटर बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। घटनास्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर और इसमें अन्य लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है गिरफतार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
*=============================*
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा, खरसावां का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा का वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति मध्याह्न भोजन एवं स्वच्छता की समग्र समीक्षा, सुधारात्मक दिशा-निर्देश जारी
सरायकेला खरसावां- आज जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा (खरसावां) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन संचालन, आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की गई
निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रभाव से जारी किया गया
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा द्वारा छात्राओं की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार लाएं। उन्होंने कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली एवं उन्हें नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित किया
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता की स्थिति का भी अवलोकन किया एवं विद्यालय प्रबंधन को परिसर एवं उसके आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने शिक्षकों को विभागीय मानकों के अनुरूप कार्य करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं विद्यालय में अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए