Uncategorized

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा दावों पर हुई चर्चा

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा दावों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त -सह-अध्यक्ष, जिलास्तरीय वन अधिकार समिति कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला परिषद सदस्या, पोटका सोनामनी सरदार, जिला परिषद सदस्या, घाटशिला देबयानी मुर्मू एवं जिला परिषद सदस्या, मुसाबनी लखी मार्डी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधि० 2006 के नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के अन्तर्गत प्राप्त 186 व्यक्तिगत एवं 06 सामुदायिक, कुल 192 दावा पत्रों की जिला वन अधिकार समिति के द्वारा गहन समीक्षा की गई सभी दावों की सत्यापन प्रक्रिया, भू-सीमा निर्धारण तथा दस्तावेजों की जांच के उपरांत संबंधित प्रस्तावों पर नियमानुसार निर्णय लिया गया। साथ ही 132KV D/C Baharagora To Dhalbhumgarh LILO 1 & LILO 2 At Chakulia Line में वनभूमि के अपयोजन से संबंधित एवं BSNL 4G SATURATION टावर स्थापना हेतु वनभुमि के अपयोजन से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया

साथ ही जिला स्तरीय समिति की एक अन्य बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना हेतु विभिन्न प्रखंडों से चिकित्सा अनुदान हेतु प्राप्त कुल 324 आवेदनों की जांच की गई। जांचोपरांत अनुसूचित जनजाति के 123, अनुसूचित जाति के 40 एवं पिछड़ी जाति के 161 लाभुक के आवेदन सही पाए गए, समिति द्वारा सहयोग राशि भुगतान का अनुमोदन किया गया। वहीं बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा स्वीकृति करने के पश्चात कुल 13245 छात्रों के छात्रवृत्ति राशि भुगतान का निर्देश दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!