Uncategorized

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से बन रही योजनाओं की समीक्षा बैठक, हेरिटेज विलेज में अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश, विश्व पर्यटन दिवस पर होगा उदघाटन

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हेरिटेज विलेज टूरिज्म प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल क्लस्टर अंतर्गत चेंगजोड़ा गांव में रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई

BOI RSETI जमशेदपुर को चाहिए अनुभवी राजमिस्त्री प्रशिक्षक

जमशेदपुर — बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), पूर्वी सिंहभूम ने राजमिस्त्री कार्य में अनुभवी प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

योग्यता में 5 वर्षों का अनुभव आवश्यक है। 12वीं पास, ITI/पॉलिटेक्निक से सेवानिवृत्त, B.Tech (सिविल) वाले अभ्यर्थी, प्रमाणित प्रशिक्षक व सिविल कार्यों का अनुभव रखने वाले पूर्व सैनिक आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान के समन्वयक के अनुसार, यह नियुक्ति न केवल प्रशिक्षकों को ग्रामीण विकास में योगदान का अवसर देगी, बल्कि प्रशिक्षुओं को भी वास्तविक कार्य अनुभव आधारित प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उनका आत्मविश्वास और दक्षता बढ़ेगी

अधिक जानकारी प्राप्त करने या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीधे बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (BOI RSETI), रामनगर, कदमा, जमशेदपुर – 831011 में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर: 8210368414, 6202467234, 9279575557 उपलब्ध हैं।
========================***********
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से बन रही योजनाओं की समीक्षा बैठक, हेरिटेज विलेज में अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश, विश्व पर्यटन दिवस पर होगा उदघाटन

जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हेरिटेज विलेज टूरिज्म प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल क्लस्टर अंतर्गत चेंगजोड़ा गांव में रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन हेरिटेज म्यूजियम के शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए । उन्होने हेरिटेज विलेज के सुचारू संचालन व्यवस्था के लिए स्थानीय संचालन समिति के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान, बीडीओ घाटशिला एवं कला मंदिर संस्था को संयुक्त रूप से इस समिति के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा म्यूजियम के रखरखाव, पर्यटकों के मार्गदर्शन, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन और स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन आदि कार्यों का समुचित संचालन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना के माध्यम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी आजिविका के स्थायी स्रोत प्राप्त होंगे। साथ ही विश्व पर्यटन दिवस पर हेरिटेज विलेज का उद्घाटन कराये जाने की बात कही

साइट की संरचना और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती को लेकर उपायुक्त ने हाई मास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छ शौचालय तथा सूचना पट्ट की स्थापना पर विशेष ध्यान देने की बात कही और संबंधित विभागों को क्रियान्वयन में तत्परता लाने के निर्देश दिए। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा हेरिटेज विलेज के माध्यम से पर्यटन, संस्कृति एवं आजीविका को एकीकृत करने की दिशा में यह एक सशक्त प्रयास है, जो ग्रामीण समावेशी विकास को गति प्रदान करेगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, बीडीओ घाटशिला यूनिका शर्मा, जिला पर्यटन पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, कला मंदिर संस्था के प्रतिनिधि, एवं संबंधित तकनीकी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!