उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना स्तर पर आयोजित किया गया भूमि विवाद समाधान दिवस सीओ, थाना प्रभारी और अन्य अंचल कर्मियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने भूमि संबंधी समस्याएं रखी
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित समाधान प्रदान करना है 12 थानों में आयोजित कैम्प में आज 18 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 13 का मौके पर ही निष्पादन किया गया बता दें कि अब तक जिला में भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत कुल 446 मामलों की सुनवाई की जा चुकी है, जिनमें से 297 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है

उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना स्तर पर आयोजित किया गया भूमि विवाद समाधान दिवस सीओ, थाना प्रभारी और अन्य अंचल कर्मियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने भूमि संबंधी समस्याएं रखी
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित समाधान प्रदान करना है 12 थानों में आयोजित कैम्प में आज 18 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 13 का मौके पर ही निष्पादन किया गया बता दें कि अब तक जिला में भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत कुल 446 मामलों की सुनवाई की जा चुकी है, जिनमें से 297 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है
इस शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों, राजस्व उपनिरीक्षकों तथा पुलिस पदाधिकारियों की सहभागिता से टीम बनाकर मामलों की संयुक्त जांच और निष्पादन सुनिश्चित कर रहा है।