उपायुक्त के निर्देशानुसार भू-विवाद निपटारे को लेकर प्रत्येक गुरुवार आयोजित हो रहा अंचल-सह-थाना दिवस
अब तक इस पहल के तहत कुल 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 328 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है, और 149 मामले प्रक्रियाधीन हैं। जिला में भूमि विवादों के समाधान को लेकर एक परिणामोन्मुख प्रयास किया जा रहा है

उपायुक्त के निर्देशानुसार भू-विवाद निपटारे को लेकर प्रत्येक गुरुवार आयोजित हो रहा अंचल सह थाना दिवस
जमशेदपुर- भूमि संबंधी विवादों के त्वरित और पारदर्शी निष्पादन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक गुरुवार को अंचल सह थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पहल का उद्देश्य नागरिकों को भूमि विवादों से संबंधित मामलों में समयबद्ध न्याय एवं समाधान प्रदान करना है जिससे शांति और सुव्यवस्था बनी रहे
आज आयोजित अंचल-सह-थाना दिवस के तहत कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए, 9 मामलों का निपटारा स्थल पर ही कर लिया गया, जबकि शेष 10
पर प्रक्रिया जारी है।
अब तक इस पहल के तहत कुल 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 328 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है, और 149 Ekdom प्रक्रियाधीन हैं। जिला में भूमि विवादों के समाधान को लेकर एक परिणामोन्मुख प्रयास किया जा रहा है।
अंचल-सह-थाना दिवस में अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर विवादों की समग्र जांच करते हैं, दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं तथा ज़रूरत पड़ने पर दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिया जाता है।
धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी श्री समीर कच्छप ने इसी तरह के एक मामले को लेकर बताया कि ग्राम छौईड़ा के सुकलाल हांसदा (आवेदक) के साथ दूसरे पक्ष का खेती करने को लेकर विवाद था, दोनों पक्षों में आपसी समझौता कराते हुए विवाद सुलझाया गया, दोनों पक्ष ने इस फैसले पर खुशी भी जतायी