उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
खाद्यान्न वितरण, धोती-साड़ी योजना, दाल-भात, इ केवाईसी, आयुष्मान कार्ड केंद्र समेत सभी योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा कम राशन वितरण प्रतिशत वाले 10 डीलरों का स्टॉक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें- उप विकास आयुक्त सरायकेला-खरसावां

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
खाद्यान्न वितरण, धोती-साड़ी योजना, दाल-भात, इ केवाईसी, आयुष्मान कार्ड केंद्र समेत सभी योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा कम राशन वितरण प्रतिशत वाले 10 डीलरों का स्टॉक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें- उप विकास आयुक्त सरायकेला-खरसावां
सरायकेला खरसावां- समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सरायकेला-खरसावां रीना हांसदा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, सभी एमओ, गोदाम प्रबंधक, राईस मिलर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), दाल-भात योजना, डाकिया योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, ई-केवाईसी सहित विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्डधारकों को ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन 10 डीलरों का वितरण प्रतिशत कम है, उनके स्टॉक का सत्यापन कर वितरण में कमी के कारणों की जांच कर नियमसम्मत कार्रवाई की जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
▪️पीड़िएस डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता सम्बंधित प्राप्त सूचना-शिकायतों का स्थलीय जांच कर नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
▪️ पैक्स केंद्रों के संचालन में पारदर्शिता बनी रहे तथा किसानों को धान बिक्री के एवज में समय पर भुगतान हो।
▪️ ऐसे राशन कार्डधारी, जिन्होंने पिछले 4-5 महीनों से खाद्यान्न नहीं उठाया है या जिनका ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है, उनका ग्रामसभा के माध्यम से सत्यापन कर नियमानुसार नाम विलोपित किया जाए।
▪️कार्डधारियों के लिए नजदीकी डीलर टैगिंग/री-टैगिंग की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लाभुक निकटतम डीलर से जुड़ सकें।
▪️कम वितरण प्रतिशत वाले डीलरों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा शत-प्रतिशत लाभुकों को राशन प्राप्त हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
▪️सहिया, VLE तथा डीलर की संयुक्त टीम गठित कर सभी कार्डधारियों का ई-केवाईसी सुनिश्चित किया जाए।
▪️ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ कार्ड बनाने हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें।
इसके अतिरिक्त, उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी JSFC गोदाम सुव्यवस्थित हों। गोदामों से अधिग्रहीत धान का ससमय उठाव किया जाए, लेम्पस से अधिग्रहीत धान का ससमय उठाव हो, किसानों को समय पर भुगतान हो,गोदाम का साफ-सफाई, सीसीटीवी, अग्नि सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए