Uncategorized

उप नगर आयुक्तः टाटा स्टील यूआईएसएल नालों की साफ-सफाई कराएं एमडी यूआईएसएलः नालों की साफ-सफाई का काम मानगो नगर निगम का

बड़ा सवाल-मानगो चौक से डिमना चौक के बीच की हजारों की आबादी का कष्ट कब दूर होगा? 15 साल से सड़क के दोनों तरफ बने नालों की एक बार भी सफाई नहीं हुई है, जिम्मेदार कौन? विधायक सरयू राय की तरफ से गये प्रतिनिधिमंडल के सामने सफाई के मुद्दे पर ऋतुराज सिन्हा ने खड़े कर दिये हाथ

उप नगर आयुक्तः टाटा स्टील यूआईएसएल नालों की साफ-सफाई कराएं एमडी यूआईएसएलः नालों की साफ-सफाई का काम मानगो नगर निगम का

बड़ा सवाल-मानगो चौक से डिमना चौक के बीच की हजारों की आबादी का कष्ट कब दूर होगा?
15 साल से सड़क के दोनों तरफ बने नालों की एक बार भी सफाई नहीं हुई है, जिम्मेदार कौन?
विधायक सरयू राय की तरफ से गये प्रतिनिधिमंडल के सामने सफाई के मुद्दे पर ऋतुराज सिन्हा ने खड़े कर दिये हाथ

जमशेदपुर- टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने मानगो चौक से डिमना चौक तक निर्मित नालों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया लेकिन नालों की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने हाथ खड़े कर दिये श्री सिन्हा ने कहा कि साफ-सफाई का काम मानगो नगर निगम का है टाटा स्टील यूआईएसएल का नहीं उधर, पत्रांक संख्या 1029, दिनांक 2 जुलाई 2025 को लिखे पत्र में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने ऋतुराज सिन्हा को लिख पत्र में साफ-साफ कहा है कि आपके द्वारा निर्मित मानगो चौक से डिमना चौक तक दोनों तरफ के नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें ताकि वहां रह रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो। अब गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ऋतुराज सिन्हा द्वारा साफ-सफाई के लिए इनकार करने के बाद स्थिति बिगड़ने की आशंका है। बड़ा सवाल यह है कि नालों की सफाई करेगा कौन? मानगो नगर निगम का कहना है कि चूंकि नाला बनवाया है टाटा स्टील यूआईएसएल ने तो साफ-सफाई उनकी ही जिम्मेदारी है। इधर टाटा स्टील यूआईएसएल का कहना है कि निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी है साफ-सफाई करना मानगो नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है। ऋतुराज सिन्हा से गुरुवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में मिलने गये प्रतिनिधिमंडल के समक्ष यह प्रसंग उजागर हुआ। प्रतिनिधिमंडल में विधायक सरयू राय की तरफ से जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा और नीरज सिंह शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिन्हा से कहा कि मानगो चौक से डिमना चौक तक निर्मित फोरलेन सड़क के दोनों ओर जुस्को द्वारा निर्मित नाले की सफाई विगत 15 वर्षों से अधिक समय से नहीं हुई है। ये नाले जगह जगह से धंस गये हैं, जिसके कारण नाला का पानी सड़क से बहते हुए किनारे स्थित घरों, दुकानों एवं अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहा है। इन नालों की सफाई और ध्वस्त हो चुके भाग का शीघ्र मरम्मत करवाने की आवश्यकता है। इस पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नालों की मरम्मत बड़ा काम है। इसमें ज्यादा पैसा और ज्यादा वक्त लगेगा। लेकिन वह इसे करवाने का प्रयास करेंगे। वह इस संबंध में जरूरी सर्वे कराएंगे। सफाई के संबंध में उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कहा कि जब आपने नाला और सड़क बनवाया है तो सीएसआर के तहत इसके मेंटिनेंस और साफ-सफाई की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए। इसे श्री सिन्हा ने मानने से साफ इनकार कर दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने उनका ध्यान साकची के ताप्ती रोड स्थित जर्जर नाले की मरम्मत के संबंध में तत्काल संबंधित पदाधिकारियों से बात की और कहा कि इसे शीघ्र ठीक कर लिया जाएगा

जब प्रतिनिधिमंडल ने उनका ध्यान बिष्टुपुर, बेल्डीह बस्ती स्थित दलमा व्यू पार्क में जुस्को का नाला फटने की तरफ आकृष्ट किया तो उन्होंने इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही

सोनारी के वेस्ट ले-आउट ‘ई’ रोड के अंतिम छोर से नवलक्खा अपार्टमेंट और कृष्णा टावर के सामने से सीवरेज लाइन के पानी बहने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह इसे दिखवा लेंगे। उन्होंने सोनारी के बंगाली कालोनी में निर्मित नालों के जर्जर होने के मुद्दे पर कहा कि इस नाले की भी मरम्मत कराय़ी जाएगी। श्री सिन्हा ने सोनारी के वेस्ट ले-आउट स्थित रोड नं. 11 और 12 के बीच में खाली पड़े भूखण्ड पर ओपेन जिम बनवाने को लेकर सकारात्मक विचार करने को कहा। प्रतिनिधि मंडल ने सोनारी एवं कदमा क्षेत्र में खेलकूद का मैदान बनवाने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!