Uncategorized
तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत माता शबरी एवं श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न
सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक के छात्र - छात्राओं के लिये दो वर्गो में 26 एवं 27 जुलाई को माता शबरी तथा श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ

तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत माता शबरी एवं श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न
जमशेदपुर- सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक के छात्र – छात्राओं के लिये दो वर्गो में 26 एवं 27 जुलाई को माता शबरी तथा श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सर्वश्री डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, विजया लक्ष्मी वेदुला,अनीता निधि, राजेन्द्र साह राज, माधवी उपाध्याय , वीणा पाण्डेय भारती, दिव्येंदु त्रिपाठी ,शैलेन्द्र पाण्डेय शैल शिखा अखौरी, एवं नीलाम्बर चौधरी रहे । जबकि प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान करने वालों में सर्वश्री राम नन्दन प्रसाद, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी, मनीष सिंह वंदन, सुरेश चन्द्र झा, वसंत जमशेदपुरी, डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती, उपासना सिन्हा, वीणा कुमारी नंदिनी, डॉo राकेश पाण्डेय, पूनम महानंद, विजय भूषण, लक्ष्मी सिंह तथा जितेश तिवारी प्रमुख रहे जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसन्न वदन मेहता, ओम प्रकाश अग्रवाल, विद्यासागर लाभ, पूनम सिंह, सुदीप्ता जेठी राउत, सविता सिंह मीरा, विन्ध्वासिनी तिवारी, राकेश कुमार, हरभजन सिंह रहबर, डॉo मिथिलेश चौबे, अशोक पाठक स्नेही, अरुणा भूषण, संजय पाठक स्नेही, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।