Uncategorized

तुलसी भवन द्वारा नगर के 115 साहित्य सेवियों को “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर साहित्य सेवी सम्मान” प्रदान किया गया

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष 'सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन' द्वारा ' तुलसी जयंती समारोह ' के अन्तर्गत संस्थान के मानस मण्डपम में ' काव्य कलश सह साहित्य सेवी सम्मान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनमें तुलसी भवन साहित्य समिति के सदस्यों सहित नगर के कुल 115 साहित्यकारों को साहित्य के प्रति सेवा, समर्पण एवं संस्थान के कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए " पुण्यस्मृति अहिल्याबाई होलकर साहित्य सेवी सम्मान" प्रदान किया गया

तुलसी भवन द्वारा नगर के 115 साहित्य सेवियों को “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर साहित्य सेवी सम्मान” प्रदान किया गया

जमशेदपुर – प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष ‘सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन’ द्वारा ‘ तुलसी जयंती समारोह ‘ के अन्तर्गत संस्थान के मानस मण्डपम में ‘ काव्य कलश सह साहित्य सेवी सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनमें तुलसी भवन साहित्य समिति के सदस्यों सहित नगर के कुल 115 साहित्यकारों को साहित्य के प्रति सेवा, समर्पण एवं संस्थान के कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए ” पुण्यस्मृति अहिल्याबाई होलकर साहित्य सेवी सम्मान” प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं साहित्यिक संस्था सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका ने की । जबकि मंच पर विशिष्ट अतिथि स्वरूप जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मंगल कालिंदी सहित संस्थान के न्यासी द्वय श्री मुरलीधर केडिया, अरुण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष श्री बिमल जालान मंचासीन रहे
कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल एवं माँ सरस्वती, गोस्वामी तुलसीदास तथा देवी अहिल्याबाई होलकर के तस्वीर पर पुष्पार्पण के बाद डाॅ० रागिनी भूषण के सुमधुर मंगलाचरण से हुई
इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री रामनन्दन प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री विद्यासागर लाभ द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी के श्री प्रसन्न वदन मेहता एवं साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने किया
इस मौके पर १० रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया जिनमें हरिहर राय चौहान, राजेन्द्र राज, निवेदिता श्रीवास्तव, यमुना तिवारी व्यथित, माधवी उपाध्याय, डॉ० उदय प्रताप हयात, सविता सिंह मीरा, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ प्रमुख रहे ।
तत्पश्चात् उपस्थित साहित्यकारों को मुख्य अतिथि गोविन्द दोदराजका एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुण्यस्मृति अहिल्याबाई होलकर साहित्य सेवी सम्मान जिसके अन्तर्गत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का अंत में सामुहिक राष्ट्रगान से हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!