तोमर सत्येन्द्र के लोकगीत “हल्ला हो जाई” का वीडियो एल्बम ‘टी ऍफ़’ कम्पनी द्वारा रिलीज़ हुआ
तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखित एवं सुप्रसिद्ध गायिका खुशबू तिवारी द्वारा गाया भोजपुरी लोकगीत ‘हल्ला हो जाई’ टीम फ़िल्म्स द्वारा रिलीज़ हुआ श्रोताओं की रुचि और पसंद को ध्यान में रखते हुए इस मनमोहक लोकगीत का वीडियो भी कंपनी के चैनल पर उपलब्ध है

तोमर सत्येन्द्र के लोकगीत “हल्ला हो जाई” का वीडियो एल्बम ‘टी ऍफ़’ कम्पनी द्वारा रिलीज़ हुआ
तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखित एवं सुप्रसिद्ध गायिका खुशबू तिवारी द्वारा गाया भोजपुरी लोकगीत ‘हल्ला हो जाई’ टीम फ़िल्म्स द्वारा रिलीज़ हुआ श्रोताओं की रुचि और पसंद को ध्यान में रखते हुए इस मनमोहक लोकगीत का वीडियो भी कंपनी के चैनल पर उपलब्ध है।
इस मधुर और भावपूर्ण गीत को सोनू सिंह द्वारा संगीतबद्ध किया गया है एवं टीएफ़ कंपनी के प्रबन्धक सुनील सिंह के संयोजन मे रिलीज़ किया गया है.
तोमर सत्येन्द्र सिंह भोजपुरी भाषा की रसमयी श्रेष्ठता के पक्षधर रहे हैं एवं भोजपुरी मिट्टी के सोंधेपन को ध्यान मे रखते हुए गीतों की रचना करते हैं. इसी क्रम में इस बार भी इन्होने मर्मस्पर्शी गीत लिखा है जो भोजपुरी भाषा के रसिकों के बीच धूम मचाने लगा है. सुविख्यात गायिका खुशबू तिवारी ने मीठे सुरों से इस गीत की रसात्मकता को पूर्ण न्याय प्रदान किया है एवं वह श्रोताओं के ह्रदय को स्पर्श करने में सफल हुई हैं