टेल्को क्षेत्र में भारतीय ओबीसी विचार मंच का बैठक सम्पन्न
टेल्को क्षेत्र में भारतीय ओबीसी विचार मंच का बैठक सम्पन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष राम बल्लभ साहु ने की सभा का संचालन मंच का महासचिव सुजीत शर्मा ने की

टेल्को क्षेत्र में भारतीय ओबीसी विचार मंच का बैठक सम्पन्न
जमशेदपुर- आज टेल्को क्षेत्र में भारतीय ओबीसी विचार मंच का बैठक सम्पन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष राम बल्लभ साहु ने की सभा का संचालन मंच का महासचिव सुजीत शर्मा ने की बैठक में मुख्य रूप से इसके विस्तारिकरण पर विशेष रूप से हुई। दर्जनों की संख्या में नये लोगों ने मंच के साथ जुड़ कर साथ चलने का शपथ लिए।
इस मंच ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय महासम्मेलन सम्मेलन पर चर्चा करते हुए सफल बनाने का संकल्प लिया गया। जो मंडल आयोग लागु दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में ओबीसी समुदाय के संवैधानिक अधिकारों को पुनर्गठित करने के लिए राज्य सरकार से मांग की जाएगी। सभी उपस्थित सदस्यों ने मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वास्त किए। और महासम्मेलन में 5000 लोगों के शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में मंच के कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, शम्भु शरण, राजीव कुमार, धिरेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, उत्तम विश्वकर्मा , भरत यादव राकेश, अनील ,तरूण , प्रवीण, रणधीर,रवि रंजन और दर्जनों सदस्यों ने बैठक में अपने अपने विचार रखें। धन्यवाद ज्ञापन बैठक के संचालक धिरेन्द्र सिंह ने किया और सभा की समाप्ति की गई उक्त जानकारी सुजीत शर्मा महासचिव भारतीय ओबीसी विचार मंच ने दी है