Uncategorized

स्वच्छता में जमशेदपुर को तीसरा स्थान मिलने पर प्रतिक्रिया

मानवाधिकार कार्यकर्ता और जमशेदपुर के लोगों को तीसरा संवैधानिक वोट का अधिकार दिलाने के लिए पिछले 40 वर्षों से सुप्रीमकोर्ट में लड़ने वाले जवाहरलाल शर्मा ने पुरस्कार मिलने पर खुशी के साथ-साथ घोर आश्चर्य भी व्यक्त किया है। खुशी इसलिए कि चलो चाहे जैसे भी हो जमशेदपुर को कोई पुरस्कार तो मिला ओर घोर आश्चर्य इसलिए कि जे. एन .ए. सी जैसी असंवैधानिक संस्था को जिसके पास ना तो कोई बड़ा फंड है और ना ही मैन पावर है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके पास ना तो कोई विशेष योग्यता या क्षमता है। ऐसे में जे एन ए सी को तीसरा पुरस्कार मिल जाना बहुत आश्चर्य से कम नहीं है

स्वच्छता में जमशेदपुर को तीसरा स्थान मिलने पर प्रतिक्रिया

जमशेदपुर- मानवाधिकार कार्यकर्ता और जमशेदपुर के लोगों को तीसरा संवैधानिक वोट का अधिकार दिलाने के लिए पिछले 40 वर्षों से सुप्रीमकोर्ट में लड़ने वाले जवाहरलाल शर्मा ने पुरस्कार मिलने पर खुशी के साथ-साथ घोर आश्चर्य भी व्यक्त किया है। खुशी इसलिए कि चलो चाहे जैसे भी हो जमशेदपुर को कोई पुरस्कार तो मिला ओर घोर आश्चर्य इसलिए कि जे. एन .ए. सी जैसी असंवैधानिक संस्था को जिसके पास ना तो कोई बड़ा फंड है और ना ही मैन पावर है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके पास ना तो कोई विशेष योग्यता या क्षमता है। ऐसे में जे एन ए सी को तीसरा पुरस्कार मिल जाना बहुत आश्चर्य से कम नहीं है। मैं तो सरकार से आग्रह करता हूं कि जे एन ए सी की वजह से अगर तीसरा पुरस्कार मिल सकता है तो क्यों ना इसे नगर निगम में परिवर्तित कर दिया जाए जैसा 1989 के सुप्रीमकोर्ट के फैसले में जे एन ए सी के स्थान पर पर नगर निगम बनाने का आदेश पारित है।जिसका सरकार ने अभी तक पालन नहीं किया है अगर सरकार सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन कर दें तो तो जमशेदपुर एक दो साल में इंदौर को हराकर स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर बन जाएगा अतः जमशेदपुर के लोगों के हित में झारखंड सरकार जमशेदपुर को नगर निगम घोषित करे।टाटा स्टील तीसरा पुरस्कार मिलने से जे.एन.ए.सी के साथ मिलकर खुशियां मना रही है ऐसे में नगर निगम बनने पर एक या दो साल के बाद इन्दौर को हराकर नंबर एक शहर बनने पर टाटा स्टील को भी बहुत खुशी होगी

जवाहरलाल शर्मा
फोन नंबर 9430338540

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!