Uncategorized

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन एवं जिला स्तर पर इसकी व्यापक तैयारियों को सशक्त करने हेतु आज समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति नितिश कुमार सिंह ने की

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

सरायकेला खरसावां- जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन एवं जिला स्तर पर इसकी व्यापक तैयारियों को सशक्त करने हेतु आज समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति नितिश कुमार सिंह ने की

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन तथा जनभागीदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाना एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के उद्देश्यों, प्रक्रिया एवं मूल्यांकन मानकों से सभी संबंधित पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को अवगत कराया गया।

उल्लेखनीय है कि यह सर्वेक्षण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का मूल्यांकन कर जिलों एवं राज्यों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। यह अभियान Academy of Management Studies नामक एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री आजाद के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सर्वेक्षण से संबंधित तकनीकी पहलुओं, मूल्यांकन प्रक्रिया, गुणवत्ता आधारित मानकों एवं रैंकिंग प्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति), ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सतत स्वच्छता एवं जनजागरूकता जैसे प्रमुख घटकों पर भी विशेष रूप से बल दिया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एक जनआंदोलन का स्वरूप ग्रहण कर चुका है, जिसका उद्देश्य ग्राम्य भारत को स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र के रूप में विकसित करना है।

कार्यशाला में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उराव, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!