Uncategorized

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश भर में जमशेदपुर को मिला तीसरा स्थान, जेएनएसी में मना जश्न, सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जमशेदपुर को देश भर में तीसरा स्थान मिलने की खुशी में शनिवार को शहर में भव्य जश्न मनाया गया शहरवासियों के साथ जेएनएसी के अधिकारियों और सफाईकर्मियों ने मिलकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का उत्सव मनाया

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश भर में जमशेदपुर को मिला तीसरा स्थान, जेएनएसी में मना जश्न, सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

जमशेदपुर- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जमशेदपुर को देश भर में तीसरा स्थान मिलने की खुशी में शनिवार को शहर में भव्य जश्न मनाया गया शहरवासियों के साथ जेएनएसी के अधिकारियों और सफाईकर्मियों ने मिलकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का उत्सव मनाया

सामाजिक संगठनों के लोगों ने उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार को फूल मालाओं से स्वागत किया
साकची के बसंत टाकीज चौक पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) के अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार और सफाई कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने पटाखे छोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचे

रैली निकालकर अबीर गुलाल खेले गए

यहां से जश्न की रैली निकाली गई, जिसमें टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी भी शामिल हुए रैली के दौरान लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर होली जैसे माहौल में एक-दूसरे को बधाई दी। यह रैली जब जेएनएसी कार्यालय पहुंची, तो वहां केक काटकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाया गया

उप नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों का विशेष रूप से फूल माला पहनकर अभिनंदन किया

उप नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उनका विशेष रूप से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता सफाई कर्मियों की मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है। उनकी वजह से ही आज जमशेदपुर देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बना है उन्होंने संकल्प लिया कि अगली बार जमशेदपुर को नंबर एक स्थान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कृष्ण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की टीम 42 दिनों तक शहर में रुकी थी और प्रत्येक इंडिकेटर पर गहराई से जांच की थी। उन्होंने कहा कि अब स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है और इस बार हर मानक पर अव्वल आने का लक्ष्य रखा गया है।

कृष्ण कुमार ने सहकर्मियों और शुभकामनाओं के बीच दिल्ली में हुए सम्मान समारोह का अनुभव साझा किया

उन्होंने विज्ञान भवन दिल्ली में हुए सम्मान समारोह का अनुभव भी साझा किया और कहा कि जब वहां जमशेदपुर का नाम पुकारा गया तो पूरे प्रतिनिधिमंडल की आंखों में गर्व और चेहरे पर मुस्कान थी। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2016 से स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 2024 के सर्वेक्षण में 4559 शहरों ने भाग लिया जमशेदपुर की इस सफलता पर शहरवासी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगली बार शहर देशभर में पहले स्थान पर जरूर पहुंचेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!