सुंदरनगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माताजी आश्रम का सत्संग आयोजितक्गुषरु बिना ज्ञान नहीं शंकर चंद्र गोप गुरु भगवान स्वरूप है- कमल कांति घोष
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सूंदरनगर में लखी कांत मण्डल के बास भवन में माताजी आश्रम हाता का सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर ठाकुर,माँ और स्वामीजी की बिशेष पूजा की गई सुनील कुमार दे ने उपस्थित भक्तजनों को स्वागत करते हुए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी

सुंदरनगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माताजी आश्रम का सत्संग आयोजितक्गुषरु बिना ज्ञान नहीं
शंकर चंद्र गोप गुरु भगवान स्वरूप है- कमल कांति घोष
पोटका- आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सूंदरनगर में लखी कांत मण्डल के बास भवन में माताजी आश्रम हाता का सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर ठाकुर,माँ और स्वामीजी की बिशेष पूजा की गई सुनील कुमार दे ने उपस्थित भक्तजनों को स्वागत करते हुए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी
शंकर चंद्र गोप ने कहा कि गुरु के बिना किसी प्रकार का ज्ञान पाना सम्भव नहीं है इसलिए गुरु भक्ति बहुत ही जरूरी है कमल कांति घोष ने रामकृष्ण कथामृत पाठ किया उन्होंने कहा कि, भगवान गुरु रूप में राह दिखाने के लिए अवतार होते हैं।इसलिए गुरु को भगवान के रूप में पूजना चाहिए।लोचना मंडल ने शारदा माँ की जीवनी और नित्यानंद गोस्वामी ने स्वामीजी की वाणी का पाठ किया।भास्कर चंद्र दे,पतित पावन दास,तोरित मंडल,बादल मामा, रेवा गोस्वामी, भवतारण मंडल ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया।12 बजे ठाकुर जी की भोग आरती हुई।हरिनाम के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ।धन्यवाद ज्ञापन लखी कांत मंडल ने दिया।कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार दे ने किया इस अवसर पर बलराम गोप,सुधीर सरदार,भानु राणा,सुजाता मरल, सावित्री गोप,रीता रानी मंडल,अंजली मण्डल, लोचना मंडल,मिताली मण्डल, तपन मंडल,अमित मंडल के अलावे काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।